home page

Rain Alert in UP : अगले 24 घंटे यूपी के इन 38 जिलों में खूब बरसेगा पानी

Rain Alert in UP : मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अगले 24 घंटे में यूपी के 38 जिलों में खूब पानी बरसेगा। बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। आइए जानते हैं प्रदेश के किस हिस्से में कितनी बारिश होने वाली है। 

 | 
IMD Weather : उत्तर प्रदेश में 7 दिन होगी जमकर बारिश, इन इन राज्यों में होगी तगड़ी बारिश

HR Breaking News (Heavy Rain in UP) उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में बुधवार को तेज बारिश का दौर जारी है। पूर्वी उत्तर प्रदेश (UP me barish) में आज ज्यादा बारिश हो रही है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित उन्नाव, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, बनारस, बाराबंकी तमाम जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है।

 

 

शाम के समय भी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में तेज बारिश दर्ज की जा रही है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी ठीक-ठाक बारिश दर्ज की जा रही है। पश्चिम उत्तर प्रदेश के बिजनौर, मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, आदि इलाकों में तेज बारिश दर्ज की गई है। 

मानसून ने पकड़ा जोर 
 

उत्तर प्रदेश में मानसून (UP Monsoon Rain Alert) में जोर पकड़ लिया है। आईएमडी के अनुसार 21 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तेज बारिश का दौर देखने को मिलेगा। कई हिस्सों में भारी से भी बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसमें बिजली गिरने के साथ-साथ तेज बारिश दर्ज की जाएगी। 

किस जिले में कैसा रहेगा मौसम 
 

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश (Heavy Rain Alert UP) देखने को मिलेगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर तो बहुत भारी बारिश क आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इसमें मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी बारिश तेज होगी। वहीं, कुछ जिलों के लिए मध्यम बारिश होने का अलर्ट। 

इन जिलों में होगी भारी बारिश 
 

उत्तर प्रदेश के बलिया, कौशांबी, महोबा, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी, संत कबीर नगर, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, चित्रकूट, बांदा, प्रतापगढ़, प्रयागराज में तेज बारिश दर्ज की जाएगी। इन जिलों में भारी (Heavy Rain Alert) से भारी बारिश होने की संभावना है। 

इन जिलों में बिजली गिरने की आशंका 
 

उत्तर प्रदेश के गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, संत रविदास नगर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, सहारनपुर, अंबेडकर नगर, अयोध्या, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, बाराबंकी, लखनऊ, हरदोई, ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, प्रयागराज में बिजली (UP Rain Alert) गिरने की आशंका जताई जा रही है। 

बढ़ जाएगी मानसून की गतिविधियां 
 

उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में मानसून (UP Monsoon Rain) की गतिविधियां और ज्यादा बढ़ जाएंगी। यूपी में 17 से 21 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है। 19 जुलाई को भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

आईएमडी के अनुसार तीन से चार दिनों में प्रदेश में मानसून की गतिविधि और तेज हो जाएंगी। पूर्वी तट पर बना निम्न दबाव क्षेत्र अब पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने लगा है। ये उतरी झारखंड के आसपास एक स्पष्ट नियम दबाव प्रणाली में बदल गया है, जिसकी वजह से मानसून और ज्यादा सक्रीय हो गया है। 

उत्तर प्रदेश में हुई इतनी बारिश 
 

उत्तर प्रदेश में 15 जुलाई तक अच्छी बारिश (rain alert) दर्ज की गई है। सामान्य से 5% ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है। 15 जुलाई तक उत्तर प्रदेश में 230.3 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जबकि सामान्य बारिश 220.0 होती है।

News Hub