Haryana weather 11-15 July : हरियाणा में 15 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी
IMD Weather Alert : हरियाणा में बारिश का दौर लगातार चल रहा है। रोजाना कहीं ना कहीं बारिश हो रही है। बारिश का दौर आने वाले दिनों में भी चलने वाला है। इसे लेकर रिपोर्ट (weather alert) भी सामने आ गई है। मौसम विभाग ने बता दिया है कि कब से कब तक बारिश होने वाली है।

HR Breaking News (Haryana weather 11-15 July) पिछले तीन-चार दिन से हरियाणा के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। कई जगह बारिश के कारण जल भराव की समस्या भी बनी है।
वहीं, बारिश (haryana me barish) का फिर से रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। आने वाले दिनों में भी भारी बारिश होने वाली है। हिसार, फतेहाबाद में सावन की पहली झड़ी देखने को मिल चुकी है।
जनजीवन हो रहा प्रभावित
मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों के लिए बारिश को लेकर सावधान रहने को लेकर अलर्ट जारी (barish ka alert) किया गया है। पिछले दिनों बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। वहीं, जलभराव से लोगों को आवागमन में भी परेशानियां हुई हैं।
गुड़गांव में तो इतनी भयंकर बारिश हुई है की बारिश से सड़कें तालाब में बदल गई हैं। पिछले दिनों तेज बारिश ने फरीदाबाद, गुड़गांव सहित पूरे दिल्ली एनसीआर में जनजीवन को प्रभावित किया है। अब फिर से मौसम विभाग की ओर से ऐसा ही मौसम रहने का अलर्ट जारी किया गया है।
कितनी बारिश की गई दर्ज
गुड़गांव में बुधवार शाम को 90 मिनट तक झमाझम बारिश (heavy rain) हुई। जहां पहले 103 मिमी बारिश दर्ज की गई, वहीं 12 घंटे में 133 मिली मीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है। इसी तरह जिलों में भी 130 मिली मीटर तक बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में अलग-अलग हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है।
11 जिलों में बारिश की संभावना, अलर्ट जारी
मौसम विभाग की ओर से हरियाणा के 11 जिलों में बारिश की संभावना (heavy rain alert) दर्ज की गई है। रेवाड़ी, पलवल मेवात के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, अलग-अलग हिस्सों के लिए 13 जुलाई तक तगड़ी बारिश की संभावना जताई गई है। हिसार, रोहतक, फरीदाबाद, पलवल, सिरसा, फतेहाबाद, कैथल, पानीपत, कुरुक्षेत्र और पंचकूला में भी भारी बारिश होने वाली है।
15 जुलाई तक मौसम रहेगा परिवर्तनशील
मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार 15 जुलाई तक मौसम परिवर्तनशील रहने वाला है। 11 से 13 जुलाई तक राज्य की अधिकतर हिस्सों में तेज हवाओं के साथ गरज व चमक के साथ बारिश (haryana me barish) देखने को मिलेगी। 12 जुलाई को पलवल, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और मेवात में 50 से 75% बारिश होने की संभावना है।
13 जुलाई को भी अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, 14 जुलाई को पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला सहित दक्षिणी जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं, फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल और मेवात में भी तेज बारिश हो सकती है। बारिश होने के चलते प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिल रही है।