Rajasthan Rain Alert : राजस्थान के इन जिलों में अगले 120 घंटे चमक के साथ होगी बारिश, IMD का अलर्ट
IMD Rain Alert : राजस्थान में फिर से बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है। हाल ही में मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि एक और मौसमी प्रणाली सक्रिय हो रही है। जिसकी वजह से आने वाले चार से पांच दिनों में राजस्थान के इन जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी। चलिए जानते हैं -
HR Breaking News (Rajasthan Weather)। उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पिछले कई दिनों से आसमान में बादलों की आवाजाही जारी है और कहीं-कहीं पर गरज चमक के साथ बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने राजस्थान के मौसम (Rajasthan Update) को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। राजस्थान में एक बार फिर मानसून एक्टिव होने वाला है। मौसम विभाग ने 8 अगस्त को एक कमजोर मौसमी प्रणाली पूर्व राजस्थान में एक्टिव होने की संभावना जताई है।
8 से 12 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम -
शुक्रवार यानी 8 अगस्त को राजस्थान (Rajasthan Mausam) में मेघ गर्जन और बिजली कड़कने के साथ जोरदार बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में आने वाले दो-तीन दिनों तक गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
विभाग ने 8 अगस्त को कुछ हिस्सों में अति भारी बारिश होने की भी चेतावनी जारी की है। 8 से 12 अगस्त (Kal Ka Mausam) के बीच कोटा, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर के अलग-अलग भागों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके अलावा, राजस्थान के ज्यादातर भागों में अगले 120 घंटों के भीतर अति भारी बारिश होने के आसार हैं।
पश्चिमी राजस्थान के मौसम (Rajasthan Ka Mausam) की बात करें तो यहां मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे के आंकड़े जारी किए हैं, पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश दर्ज की गई है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम आंख मिचौली खेल रहा है। प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश झालावाड़ में रिकॉर्ड की गई है यहां पर 22 Mm बारिश हुई है।
24 घंटे में यहां हुई 24 Mm बारिश
आईएमडी (IMD Weather) के ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान श्रीनगर में 37.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। वहीं न्यूनतम तापमान सिरोही में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
आज देर रात इन जिलों में होगी बारिश -
मौसम विभाग (Kal ka Mausam) ने राजस्थान के कई जिलों में देर रात बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज सुबह से मौसम आंख मिचौली खेल रहा है कभी काले बादल छा रहे हैं तो कभी धूप लोगों को परेशान कर रही है। ऐसे में आज देर रात तक जयपुर समेत राजस्थान के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होगी।
