home page

Rain Alert : यूपी में मूसलाधार बारिश, इन 20 जिलों में रेड अलर्ट जारी

Rain Alert : देश भर में चारों तरफ बारिश का दौर बना हुआ है। कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। बात करें यूपी के मौसम की तो उत्तर प्रदेश मौसम विभाग की तरफ से भी अगले दिनों के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है। आईएमडी की तरफ से उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। चलिए खबर में जानते है मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए इस अपडेट के बारे में विस्तार से।

 | 
Rain Alert : यूपी में मूसलाधार बारिश, इन 20 जिलों में रेड अलर्ट जारी

HR Breaking News : (IMD Alert) देशभर में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है। कई राज्यों में ताबड़तोड़ बारिश ने कहर मचा रखा है। उत्तर प्रदेश में भी मानसून एक बार फिर से छा गया है। पिछले कई दिनों से यूपी में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम के इस मिजाज को देख आईएमडी की तरफ से भी अगले दिनों के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग (UP Weather) ने प्रदेश के बीच से ज्यादा जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग की तरफ से लखनऊ, कानपुर, वाराणसी तथा गोरखपुर के जल मग्न होने की संभावना जताई है।

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल


मौसम विभाग (Weather Update) का कहना है कि 17 जुलाई तक उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ तेज बरसात होने की संभावना है। यूपी के 20 से अधिक जिलों में तेज बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिनमें लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, देवरिया, कुशीनगर, फैजाबाद, बाराबंकी, गोंडा, मिर्जापुर, सोनभद्र, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, मऊ और चंदौली शामिल है।
 

मौसम विभाग का क्या कहना?


मौसम विभाग (IMD Latest Update) का कहना है कि कल से दक्षिणी और विंध्य इलाकों में भी तेज बरसात का दौर शुरू कर सकता है। अगले पांच दिन तक प्रदेश में कहीं-कहीं तेज बरसात होने की संभावना है। जिसके दौरान दोनों हिस्सों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। IMD का कहना है कि इस दौरान अन्य इलाकों में भी बादलों का आवागमन बना रहेगा और छिटपुट बारिश होती रहेगी। इस दौरान मौसम विभाग की तरफ से लोगो को सावधान रहने की भी सलाह दी गई है।

News Hub