Rain Alert : अगले 4 दिन इन राज्यों में बहुत भारी बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
HR Breaking News : (IMD Latest Updates) इस महीने की शुरुआत से ही देश भर के कई इलाकों में लगातार बढ़ रहा तापमान लोगों के लिए परेशानी बनता जा रहा था। लेकिन बीते दो दिनों से कहीं-कहीं हुई हल्की बारिश ने तापमान में गिरावट कर दी है तथा मौसम अभी भी करवट लेता ही जा रहा है।
बदल रहे मौसम के मिजाज को देख भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने आने वाले दिनों में कई राज्यों में बारिश को लेकर अपडेट (chances of rain updates) जारी किया है। चलिए आपको बताते है कि अगले 4 दिन कहां-कहां होने वाली है बारिश।
बीतें कल से दिल्ली-एनसीआर के मौसम में भी बदलाव आया है जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आई है। IMD का अनुमान है कि इस पूरे हफ्ते राष्ट्रीय राजधानी का मौसम (weather in the capital) कुछ इसी तरह से रहने वाला है। वहीं आईएमडी ने महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अनुमान (heavy rain forecast) लगाया है।
कर्नाटक तट पर भारी बारिश का रेड अलर्ट (red rain alert) जारी किया गया है। इसकी वजह से चलते उडुपी और दक्षिण कन्नड़ जिलों में सोमवार को सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। चलिए जानते है कि आने वाले दिनों के मौसम को लेकर जारी हुए अपडेट के बारे में विस्तार से।
अगले 4-5 दिन तक रहेगा बारिश का दौर
IMD का कहना है कि Delhi-NCR में 21 जून तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। अगले तीन दिनों के लिए दिल्ली-NCR में आईएमडी ने तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश का येलो अलर्ट (alert for rain) जारी किया है। हालांकि ओलावृष्टि को लेकर को कोई संभावना नहीं जताई गई है।
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) में रविवार से ही मौसम बदला हुआ है। शनिवार को भीषण गर्मी के बाद रविवार सुबह तेज आंधी आई और हल्की से मध्यम बारिश भी हुई।
100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की स्पीड से हवाएं चलने और कुछ इलाकों में ओले गिरने की भी खबरें हैं। इससे तापमान में कुछ गिरावट भी दर्ज की गई है। इस वजह से दिल्ली के तापमान (Delhi temperature) में छह डिग्री तक की गिरावट आई।
उत्तर प्रदेश के मौसम में आज होगा बदलाव
यूपी में लोगो को आज से इस तपती गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, अब लू का दौर खत्म होगा और 16 जून यानी आज से पूरे प्रदेश (UP Weather) में कहीं हल्की तो कहीं तेज हवा के साथ बारिश और बौछारें पड़ने के आसार हैं।
राजधानी लखनऊ रविवार को हल्की बारिश के बाद सोमवार को भी मौसम में परिवर्तन के आसार हैं। IMD की माने तो सोमवार कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़ और गौतम बुद्ध नगर में बादल गरजने व बिजली चमकने का अलर्ट (Weather alert) जारी किया गया है।
MP में मॉनसून कदम रखने को तैयार
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान गुजरात के कुछ हिस्सों, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा के कुछ और हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं।
अगले 72 घंटे के दौरान पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी मॉनसून (monsoon latest updates) आगे बढ़ सकता है।
मानसून (monsoon updates) के अगले वीकएंड तक मध्य प्रदेश में पहुंचने की उम्मीद है। आमतौर पर मध्य प्रदेश में मॉनसून 15 जून तक पहुंच जाता है और उत्तरी क्षेत्र को छोड़कर 19 जून तक पूरे राज्य को कवर कर लेता है।
आंध्र प्रदेश में भी बना भारी बरसात का दौर
IMD ने आंध्र प्रदेश में रविवार से 19 जून तक यानी पांच दिनों के लिए अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है। साथ ही ने 16 जून को उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश (एनसीएपी) और यनम में भारी बारिश का अंदाजा है।
गरज के साथ छींटे पड़ेंगे और 50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं का अनुमान भी IMD ने लगाया है। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और आस-पास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण भी देखा है जो समुद्र तल से 3.1 से 7.6 किमी ऊपर दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है।
महाराष्ट्र में भी तेज बरसात
वहीं पुणे समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में तेज वर्षा का दौर जारी है। IMD नुसार, इस पूरे हफ्ते पुणे और आसपास के इलाकों में भारी बरसात ने का अनुमान है। IMD ने गुरुवार तक शहर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है।
मौसम विभाग की मानें तो हफ्ते के आखिर तक बारिश में कमी आ सकती है। IMD ने पूर्वानुमान में कहा है पुणे, कोल्हापुर और सतारा सहित पश्चिमी महाराष्ट्र के घाट खंडों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' और सोमवार के लिए रायगढ़ के लिए 'रेड अलर्ट' भी जारी किया है।
जैसा की आप लोग जानते है कि ऑरेंज अलर्ट बहुत तेज बारिश को दर्शाता है, जबकि रेड अलर्ट बहुत ज्यादा बारिश को दर्शाता है। महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-वस्त हो गया है। कई इलाकों में सड़को पर पानी भर गया है।
