Rain in UP : यूपी में अगले इतने दिन गरज चमक के साथ भारी बारिश
HR Breaking News : (Weather Updates) मानसून बरसात का कहर देश के हर इलाके में देखने को मिल रहा है। चारों तरफ ताबड़तोड़ बरसात ने लोगों की परेशानियों को और भी बढ़ा दिया है। उत्तर प्रदेश में भी एक बार फिर मानसून बरसात अपना दिख रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD Latest Updates) की तरफ से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले 5-6 दिन तक ताबड़तोड़ बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
आज शनिवार को भी मौसम विभाग की तरफ से उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में तेज बरसात के साथ बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आज बरसात सबसे ज्यादा बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती और संत कबीर नगर जिलों में अपना रूप दिखा सकती है।
कई जिलों में हल्की बरसात को लेकर भी जारी हुई चेतावनी
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अपडेट (Rain Latest Updates) में यह भी कहा गया है कि प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर हल्की बरसात भी देखी जा सकती है। इनमें मऊ, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, अयोध्या, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, हाथरस, अलीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, इटावा, औरैया, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर, मीरजापुर, संत रविदास नगर और सोनभद्र शामिल है।
अब तक का मानसूनी बरसात का रिकॉर्ड
मौसम विभाग (Rain in UP) का कहना है कि जून से लेकर जुलाई तक उत्तर प्रदेश में मिली जुली ही बरसात देखने को मिली है।
पश्चिमी यूपी में 318.29 मिमी के मुकाबले 385.6 मिमी बरसात दर्ज की गई, यानी 21% अधिक। वहीं पूर्वी यूपी में 385.02 मिमी के मुकाबले केवल 304.6 मिमी बरसात हुई, यानी 21% कम। पूरे उत्तर प्रदेश की औसत बरसात 356.6 मिमी रही, जो सामान्य औसत से 6% कम है, लेकिन इसे IMD ने "सामान्य" की श्रेणी में रखा है। सबसे आगे ललितपुर जिला रहा, जहां 852.8 मिमी बरसात हुई यह सामान्य से 125% अधिक है। वहीं राजधानी लखनऊ में सामान्य 317.3 मिमी के मुकाबले केवल 234.9 मिमी बारिश दर्ज की गई, यानी 26% कम।
अगस्त और सितंबर महीने में कुछ इस तरह रहेगा मानसून का दूसरा चरण
मौसम विभाग की तरफ से अगस्त और सितंबर महीने के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि प्रशांत महासागर में "तटस्थ एल-निनो" एवं हिंद महासागर में "तटस्थ IOD" की स्थिति बनी हुई है जो मानसून के लिए अनुकूल मानी गई है। आईएमडी का कहना है कि अगस्त-सितंबर महीने के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्वी सिरे में मध्यम वर्षा होगी लेकिन बाकी प्रदेश में सामान्य से अधिक बरसात (Rain Alert) होने की संभावना है।
तापमान को लेकर आईएमडी ने जारी किया पूर्वानुमान
मौसम विभाग की तरफ से अगस्त महीने के तापमान को लेकर भी अपडेट जारी किया गया है। दक्षिणी तथा पश्चिमी यूपी में तापमान सामान्य से कम रहने की उम्मीद है लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश में तापमान सामान्य से थोड़ा ज्यादा रह सकता है।
मौसम विभाग (IMD Alert) द्वारा जारी किए गए इस पूर्वानुमान से किसानों तथा ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि अगस्त तथा सितंबर महीने में सामान्य से या उससे अधिक बारिश होने से फसलों को फायदा मिलेगा तथा जल स्तर में सुधार होगा।
मौसम विभाग की सलाह
बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी करते हुए मौसम विभाग ने लोगों से भी अपील की है तथा बताया है कि तेज बारिश के समय खुले मैदानों में तथा पेड़ों के नीचे जाने से बचे। मौसम विभाग ने बरसात के मौसम में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।
