home page

Haryana व दिल्ली एनसीआर में इस दिन आएगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Updates : ठंड का प्रकोप देश में चारों तरफ देखने को मिल रहा है। हरियाणा तथा दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में ठंड के साथ कोहरे का असर भी देखने को मिल रहा है। मौसम के इस मिजाज को देखते हुए आईएमडी की तरफ से भी बड़ा अलर्ट जारी किया गया है तथा बताया गया है कि हरियाणा तथा दिल्ली शहर में किस दिन होगी बरसात।
 | 
Haryana व दिल्ली एनसीआर में इस दिन आएगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

HR Breaking News : (Weather Updates) कोहरे तथा ठंड के प्रकोप ने लोगों को काफी परेशान कर रखा है। देश के कई इलाकों में ठंड ने अपने पैर जमा रखे हैं। आज 14 जनवरी, मकर संक्रांति के दिन भी दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में सुबह कोहरा देखने को मिला था। ऐसे में मौसम विभाग (Weather Updates) की तरफ से आज रात को भी घना कोहरा छाए रहने का अनुमान लगाया गया है। 

 

 

तापमान में होगा बदलाव


आईएमडी की तरफ से जारी किए गए अपडेट में कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर तथा हरियाणा के कई इलाकों में ठंडी हवाओं के साथ कोहरा गिर सकता है। विभाग की तरफ से कोहरे के दौरान सफर करने से बचने की सलाह दी है। मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अपडेट (Weather Updates) में कहा गया है कि 20 जनवरी तक तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है और अधिकतम तापमान लगभग 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

 

 


मौसम विज्ञान के मुताबिक (IMD Alert) आने वाले कल से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है जिसका सीधा असर दिल्ली तथा हरियाणा के कई इलाकों में देखने को मिल सकता है। इस वजह से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR News) में 20 जनवरी से 23 के बीच बरसात के साथ-साथ ओलावृष्टि होने का अलर्ट जारी किया है।


मौसम वैज्ञानिक डॉ. महेश पलावत का कहना है कि अब पहाड़ी इलाकों में लगातार पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव (Western disturbance) होने वाले है। ऐसे में 20 से 23 जनवरी तक उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना हैं।  वहीं, कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।