Bajaj कंपनी ने लॉन्च किया नया Chetak, कम कीमत में मिल रहे शानदार फिचर्स
HR Breaking News : (Bajaj New Electric Scooters) बजाज कंपनी के वाहन खरीदने के लिए लोगों की लाइनें लगी रहती है। दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज की तरफ से लोगों का दिल जीतने के लिए नए चेतक को बाजार में पेश कर दिया गया है। कम कीमत के साथ आने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी ज्यादा शानदार फीचर्स (Electric Scooters Features) मिल रहे हैं।
बजाज कंपनी की तरफ से जैसे ही कोई नया वाहन पेश किया जाता है तो उसे खरीदने के लिए लोगों की लाइन लग जाती है। नई तकनीकी की फीचर्स ऐड कर देती है। हाल ही में बजाज कंपनी (New Electric Scooters) ने अपने नए चेतक सी 25 इलेक्ट्रिक स्कूटर (New Chetak C25 electric scooter) को बाजार में पेश कर दिया है।
सिंगल चार्ज में जबरदस्त रेंज
बजाज ने चेतक C25 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Chetak C25 electric scooter price) को 91,399 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। यह कीमत केंद्र सरकार की PM E-DRIVE सब्सिडी को ऐड करने के बाद की है। कंपनी की तरफ से इस स्कूटर में 2.5 kWh की NMC बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में करीब 113 किलोमीटर तक की रेंज देती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS जैसी कई बड़ी कंपनियों के वाहनों को टक्कर देगा।
बजाज के वाहनों की बिक्री में हो रहा इजाफा
2025 में बजाज का ई-स्कूटर (Bajaj e-scooter) कारोबार 2024 के तीसरे नंबर से बढ़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गया। बजाज ऑटो ने 2025 में 2,69,836 यूनिट्स की बिक्री की, जो उसे पिछले साल की तुलना में 39% ज्यादा है। कंपनी ने पहली बार एक साल में 2 लाख और 2.5 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया। 2024 में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 17% जो 2025 में बढ़कर 21% हो गई।
नंबर 1 ई-टू-व्हीलर निर्माता
पिछलें साल फरवरी में बजाज ऑटो (Latest Auto News) ने पहली बार नंबर 1 ई-टू-व्हीलर निर्माता का ताज हासिल किया था। उससे अगले महीनें कंपनी ने अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज की, जिसमें 35,214 यूनिट्स बिकीं। लेकिन जुलाई और अगस्त में चेतक का उत्पादन प्रभावित हुआ, जिससे बिक्री पर असर पड़ा।
कंपनी लगातार कर रही विस्तार
वाहन निर्माता कंपनी बजाज (Bajaj vehicle manufacturer) लगातार अपने चेतक नेटवर्क का विस्तार कर रही है। वर्तमान में कंपनी के पास 390 एक्सक्लूसिव स्टोर, 500 से ज्यादा शहरों में 4,280 सेल्स पॉइंट और 4,100 से अधिक सर्विस वर्कशॉप हैं। भारत में पिछले साले 4 अलग-अलग जीरो-एमिशन वाहन सेगमेंट में कुल 22,70,425 इलेक्ट्रिक वाहन बिके, जो साल-दर-साल 16% ज्यादा हैं।
इनमें से इलेक्ट्रिक स्कूटर, मोटरसाइकिल और मोपेड की बिक्री 12.8 लाख यूनिट्स रही, जो 11% की बढ़ोतरी है। कुल EV बिक्री में ई-टू-व्हीलर की हिस्सेदारी 56% रही, जबकि 2024 में यह 59% थी।
