Rajasthan rain alert : राजस्थान में 17 जुलाई तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में बरसेंगे मेघ
Rajasthan rain alert : सावन के आज दूसरे दिन भी कई राज्यों में भारी बारिश देखी जा रही है। अब इसी बीच राजस्थान में मौसम को लेकर आईएमडी ने पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान (Rajasthan Weather )में आने वाले दिनों में भारी बारिश होने के आसार है। आईएमडी ने राजस्थान में मौसम को लेकर 17 जुलाई तक भारी से अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

HR Breaking News - (Rajasthan Weather) बीते कुछ दिनों से राजस्थान में मौसम में खूब परिवर्तन देखने को मिल रहा है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों के लिए आने वाले दिनों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान (Rajasthan rain alert )के कुछ जिलों में 17 जुलाई तक भारी से अति भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।
किन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल
मौसम विभाग ने आज राजस्थान (Heavy Rain Rajasthan)के 28 जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी दी है। हाड़ौती के बारां, झालावाड़ और कोटा जिलों में भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा जयपुर समेत 16 जिलों में मूसलाधार बारिश को लेकर येलो अलर्ट (Rajasthan Rain Alert) जारी किया गया है।
इसके अलावा अन्य 9 जिलों में भी बारिश के आसार है। हालांकि अभी जोधपुर, जालौर, जैसलमेर, बाड़मेर और सिरोही जिलों में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। जयपुर में भी आज हल्की बारिश का सिलसिला जारी है।
कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम
बीते दिन भी प्रदेश के कई जिलों (Heavy Rain Alert )में जमकर बारिश दर्ज की गई थी। कई जगहों पर तेज बारिश के चलते आम लोगों के जनजीवन पर भी प्रभाव पड़ा था।
इसके अलावा बीकानेर, सीकर, कोटा, झुंझुनूं, अजमेर, उदयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, नागौर, फलोदी समेत कई जिलों में भारी बारिश के चलते जलभराव हो गया था।
राजस्थान में मानसून की एंट्री
राजस्थान (Rajasthan Heavy Rain )में मानसून का पूरी तरह से आगमन हो गया है। राजस्थान के पूर्वी जिलों में 17 जुलाई तक भारी से अति भारी बारिश (Rajasthan Weather) होने का अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटे में बीकानेर (Bikaner Weather Updates)में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई, जो 61 मिमी वर्षा रही।
अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ और प्रतापगढ़ जैसे कई पूर्वी जिलों हर रोज तेज बारिश की संभावना है हैं। इसके अलावा 14 और 15 जुलाई को भी कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
कैसा रहा राजस्थान का तापमान
मौसम विभाग का कहना है कि अजमेर (Ajmer Weather Temprature)में 29.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। इसके अलावा अलवर में 32.4 डिग्री, जयपुर में 29.4 डिग्री, सीकर में 25.0 डिग्री, कोटा में 29.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 35.0 डिग्री, बाड़मेर में 38.6 डिग्री, जैसलमेर में 39.4 डिग्री, जोधपुर में 35.6 डिग्री, बीकानेर में 38.2 डिग्री, चूरू में 29.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 36.0 डिग्री और माउंट आबू में 22 सेल्सियस अधिकतम तापमान (Rajastha Weather)दर्ज किया गया है। इस तापमान के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
इसके अलावा मौसम विभाग के मुताबिक बीते दिनों भी अजमेर (Anmer Ka Mausam)में 24.4 डिग्री, अलवर में 25.2 डिग्री, जयपुर में 24.2 डिग्री, सीकर में 23.0 डिग्री, कोटा में 27.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.7 डिग्री, बाड़मेर 28.1 डिग्री, जैसलमेर में 29.0 डिग्री, जोधपुर में 26.8 डिग्री, बीकानेर में 29.0 डिग्री, चूरू में 25.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 27.5 डिग्री और माउंट आबू में 16.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम टैम्प्रचर रिकॉर्ड किया गया है।