home page

Rajasthan Rains : राजस्थान के 18 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, डबल अलर्ट जारी, 30-50 KM की रफ्तार से चलेगी हवा

Rajasthan Me barish : देशभर में इस बार मानसून का अच्छा दौर चल रहा है। ऐसे में राजस्थान समेत देश के कई अन्य राज्यों में मौसम समय-समय पर करवट ले रहा है। इस बीच भारत मौसम विभाग की ओर से लेटेस्ट वेदर अपडेट जारी किया गया है। वेदर अपडेट (weather alert) में विभाग की ओर से बताया गया है कि आज देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ राजस्थान में मौसम (weather in Rajasthan) कैसा रहने वाला है। ऐसे में यह अपडेट राजस्थान के लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद दिलाता नजर आ रहा है। चलिए जानते हैं कि विभाग ने राजस्थान के मौसम को लेकर क्या अपडेट दिया है। 

 | 
Rajasthan Rains : राजस्थान के 18 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, डबल अलर्ट जारी, 30-50 KM की रफ्तार से चलेगी हवा

HR Breaking News (IMD Weather Alert) वर्तमान में राजस्थान में मौसम लगातार परिवर्तनशील बना हुआ है। इस बीच भारत मौसम विभाग की ओर से वेदर अपडेट जारी किया गया है और बताया है कि राजस्थान में एक बार फिर से तेज बारिश होने वाली है।

 

विभाग ने अपडेट जारी किया है कि कुछ ही घंटे में राजस्थान के 18 जिलों में जबरदस्त बारिश (Rain in Rajasthan) होने वाली है। विभाग की ओर से इन जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।  

 

 

इन जिलों में बारिश का डबल अलर्ट
 

भारत मौसम विभाग की ओर से संभावना जताई गई है कि राजस्थान के 18 जिलों में अभी कुछ ही घंटों में तेज बारिश (Rajasthan Rains) होने वाली है।

 

इसके चलते विभाग ने डबल अलर्ट भी जारी किया है। विभाग की ओर से जो पूर्वानुमान लगाया गया है उसके मुताबिक  बूंदी और सवाई माधोपुर में आज बारिश होने की संभावना है। 

30 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी हवा
 

ऐसे में इन दोनों जिलों में विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन दोनों जिलों के साथ लगते इलाकों में भी तेज बारिश होने की संभावना है।

साथ ही बिजली गिरने और बादलों की तेज गर्जना के भी आसार हैं। वहीं, इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर प्रति (wind speed) घंटे की तेज रफ्तार के साथ हवा भी चलने की संभावना है।

16 जिलों में बदलेगा मौसम
 

विभाग की ओर से जारी लेटेस्ट वेदर अपडेट में राजस्थान के 16 जिलों में भी मौसम बदलने (weather Change) की संभावना नजर आ रही है। ऐसे में विभाग ने इन 16 जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है।

आईएमडी की ओर से सवाईमाधोपुर, बूंदी, जैसलमेर, जयपुर, अलवर, कोटा, सिरोही, भीलवाड़ा, चूरू, धौलपुर, टोंक, बारां, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने, मेघगर्जन होने और विभिन्न क्षेत्रों में बिजली चमकने के आसार जताए हैं।  

तेज बारिश के लिए अलर्ट जारी
 

मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अपडेट के मुताबिक आने वाले तीन से चार दिनों तक दक्षिणी राजस्थान के कुछ हिस्सों में तेज बारिश (heavy Rain Alert) होने की संभावना है।

विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले तीन-चार दिनों में उदयपुर, जोधपुर संभाग के कई क्षेत्रों में मध्यम तो कुछ जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा जयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर व भरतपुर संभाग में भी इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।  

जानें कब बढ़ेगी मानसून की रफ्तार 
 

मौसम केन्द्र ने अनुमान जताया है कि इस महीने के अंत तक राजस्थान में मानसून (Monsoon Rain Rajasthan) एक बार फिर से सक्रिय होने वाला है। अपडेट के मुताबिक अगस्त के आखिरी सप्ताह में एक बार फिर से बंगाल की खाड़ी में मानसूनी तंत्र बनने की संभावना है। इसके चलते राजस्थान के अधिकतर क्षेत्रों में मानसून सक्रिय होने की संभावना है। इस दौरान राज्य में ज्यादा बारिश होने के आसार बन रहे हैं।