home page

Rajasthan Weather Alert : राजस्थान के बाद में एक के बाद एक अलर्ट जारी, 48 घंटे होगी तगड़ी बारिश

Rajasthan Rain : राजस्थान में बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश को लेकर एक के बाद एक अलर्ट जारी किए जा रहे हैं। पूरे राजस्थान में औसत बारिश की बात करें तो सामान्य से 52 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। राजस्थान में 431.2 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है, जबकि आमतौर पर 12 अगस्त तक 283.8 एमएम बारिश होती है। 

 | 
Rajasthan Weather Alert : राजस्थान के बाद में एक के बाद एक अलर्ट जारी, 48 घंटे होगी तगड़ी बारिश

HR Breaking News (Rain in Rajasthan) राजस्थान में जहां पानी की कमी से लोग परेशान रहते हैं, वहां पर मानसून ने तालाबों को भर दिया है। कई इलाकों में तो बारिश ने बाढ़ जैसे हालात कर दिए हैं।

 

एक बार फिर से राजस्थान (Rajasthan Rain) के लिए भारी से भी अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के अलग-अलग जिलों के लिए अलर्ट जारी हुए हैं। आईए जानते हैं कब कहां पर बारिश होने का अंदेशा है। 

 


मानसून फिर होगा मेहरबान 


राजस्थान में बंगाल की खाड़ी की नमी वाली पूर्वी हवा सक्रिय हैं। इसकी वजह से राजस्थान (weather alert) में मानसून मेहरबान फिर से होने वाला है। 14 और 16 अगस्त को राजस्थान में भारी बारिश आ सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार 14 अगस्त के बाद राजस्थान का मौसम बदलेगा। इससे 15 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में और 16 अगस्त को पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। 

क्या कहता है मौसम विज्ञान केंद्र

 
जयपुर के मौसम विज्ञान (IMD) केंद्र की ओर से संदेश जारी किया गया है कि कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में 15 अगस्त को व कोटा, उदयपुर संभाग में 16 अगस्त को कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

14 अगस्त के बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं सक्रिय हो जाएंगी। इससे 15 और 16 अगस्त को राजस्थान में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। 


क्या चल रही है मौसम की गतिविधियां 


फिलहाल राजस्थान (Rajasthan ka Mausam) में मौसम की गतिविधियां मानसून को सक्रिय बना रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन बठिंडा, अमृतसर, देहरादून के हिमाचल की तलहटी से अरुणाचल प्रदेश के निचले भागों से होकर गुजर रही है।

इससे राज्य के ज्यादातर हिस्सों में पश्चिमी हवाएं प्रभावित हैं। इसकी वजह से दो-तीन दिन राज्य के अधिकांश भागों में गतिविधियों में कमी जारी रहने की संभावना है। 

कहां पर हुई सबसे ज्यादा बारिश 


राजस्थान (Rajasthan Rain alert) में पिछले 24 घंटे की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। पश्चिमी राजस्थान के दो स्थानों पर बहुत हल्की बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश मालाखेड़ा, अलवर में हुई है।

यहां 40 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। राज्य में सबसे ज्यादा तापमान श्रीगंगानगर का रहा जहां 39 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान की बात करें तो सिहारी में 20.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी 
 

मौसम विभाग (IMD Rain alert) की ओर से 15 अगस्त के लिए बूंदी, झालावाड़, कोटा के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद, उदयपुर के लिए 16 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट है।