Rajasthan Weather : राजस्थान में इतने दिन होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने दी चेतावनी
Rajasthan latest weather Update - उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में मौसम बिगड़ा हुआ है। अगस्त महीने की शुरूआत से ही रूक रूककर बारिश हो रही है। कई इलाकों में जलभराव की समस्या आ गई है। बारिश के इसे दौर एक चलते अब मौसम विभाग (weather today) ने एक बार राजस्थान में अति भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है।
HR Breaking News (ब्यूरो)। राजस्थान के कुछ जिलों में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। इस बार बरसात का सबसे ज्यादा असर पश्चिमी राजस्थान में देखने को मिलने (Rajasthan baarish) की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 22 अगस्त को प्रदेश में एक बार फिर से भारी बारिश होने का दौर शुरू हो जाएगा।
FD Interest Rate : एफडी पर 9 फीसदी से ज्यादा का ब्याज ऑफर कर रहे हैं ये 7 बैंक
अगले दो तीन दिन होगी बारिश -
इसके अलावा मौसम विभाग का कहना है कि 21 अगस्त बुधवार को राज्य के भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा समेत आसापस के इलाकों में बारिश को लेकर आशंका जताई (IMD weather Update) गई है। इसके साथ ही जोधपुर और बीकानेर के इलाकों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 2 से 3 दिन में पूर्वी राजस्थान के इलाकों में बारिश की कोई आशंका नहीं है। हालांकि यहां पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 23 से 26 अगस्त (rajasthan weather update) के बीच कोटा, उदयपुर में एक बार फिर भारी बारिश हो सकती है।
जानिये जयपुर में कैसा रहेगा मौसम -
वहीं, 24-25 अगस्त अजमेर, कोटा, उदयपुर में बादल गरजन के साथ भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि 21 अगस्त को बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, सवाई (IMD weather forecast) माधोपुर में बादल गरजन के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर के मौसम को लेकर अगर बात की जाएं, तो यहां पर बादल छाए रहने के साथ हल्की (jaipur weather) बारिश हो सकती है।
इन 14 जिलों में हुई भारी से भारी बारिश -
बता दें कि मानूसन 25 जून से शुरू हुआ था, जिसके चलते इस बार जमकर बारिश हुई। कहीं जगहों पर तो इतनी बारिश हुई कि (rajasthan rain alert) बाढ़ जैसे हालत हो गए। प्रदेश के 19 जिलों में अति भारी बारिश, 14 जिलों में सामान्य के अधिक और 8 जिलों में सामान्य और 6 जिलों में बहुत कम बारिश देखी गई।
Gold Silver Rate : 80,000 के करीब पहुंचा सोना, चांदी में भी तगड़ा उछाल, जानिये आज का ताजा रेट
मौसम विभाग ने यहां जारी किया अलर्ट -
प्रदेश में 24, 25 और 26 अगस्त को उदयपुर और कोटा में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी है। इसके अलावा बाकी (IMD rain alert) जगहों पर सामान्य बारिश होने की संभावना है। वहीं, 24-25 अगस्त को अजमेर, कोटा, उदयपुर समेत आसपास के इलाकों में बादल गरजन (weather update) के साथ भारी बारिश होने को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है।