Rajasthan Weather : राजस्थान में 90 मिनट बाद तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Rajasthan weather : राजस्थान का मौसम करवट लेने वाला है। सभी मानसून का इंतजार कर रहे हैं इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 90 मिनट में राजस्थान के कई जिलों मे तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। आईये जानते हैं -
HR Breaking News- (Rajasthan Mausam update) राजस्थान समेत उत्तर भारत के राज्यों में मौसम का मिजाज बदल रहा है। राजस्थान वालों को अब भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है। हाल ही में मौसम विभाग ने राजस्थान के 8 जिलों में 90 मिनट में झमाझम बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग (weather Update) ने इन 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। IMD के मुताबिक, झुंझुनू, चूरू, हनुमानगढ़, भरतपुर, धौलपुर, करौली, जयपुर उत्तर, अलवर जिलों और आस-पास के क्षेत्रों के अलग-अलग स्थानों पर गरज, वज्रपात, तेज हवाओं के साथ हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार से 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।
24 घंटे में यहां हुई बारिश -
IMD के अनुसर बीते 24 घंटे में प्रदेश में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई है। किशनगंज (बारां) में सबसे अधिक बारिश 21 मिमी दर्ज की गई है। वहीं, राज्य के कहीं कहीं उष्ण लहर/उष्ण रात्रि दर्ज की गई।
सबसे ज्यादा तापमान कहा रहा -
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में राजस्थान में सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। राज्य में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान नागौर में 30.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
दो दिन बाद एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ-
मौसम विभाग (weather update) के ताजा अपडेट के अनुसार रविवार तक आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर तेज आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। 2 जून से पुन: एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) एक्टिव होने से बुधवार तक तेज गरज के साथ बरसात होने की पूरी संभावना है। अधिकतम तापमान 45 डिग्री से नीचे दर्ज होने की संभावना है।
