Rajasthan weather : राजस्थान में तेज आंधी ओलावृष्टि और बारिश का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Rajasthan rain alert : उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई है। IMD ने आने वाले मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है। आईये जानते है अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

HR Breaking News - (aaj ka mausam) होली के त्योहार पर राजस्थान के मौसम में भी बदलाव आया है। पिछले कई दिनों से राजस्थान (Rajasthan ka mausam) में तापमान तेजी से बढ़ रहा था जिससे लोगों को भीषण गर्मी परेशान कर रही थी अब तेज बारिश से मौसम सुहावना हो गया है।
हाल ही में मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार अब आगामी एक सप्ताह तक गर्मी से राहत मिलेगी। 13 मार्च यानी गुरुवार को राजस्थान (Rajasthan weather Today) में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है जिसके बाद कई जिलों में तेज आंधी और बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा कई जगह पर ओलावृष्टि भी हुई है।
इन जिलों में ओले और भारी बारिश का कहर -
मौसम विभाग (weather update) के मुताबिक धौलपुर में आंधी तूफान और ओलावृष्टि ने तबाही मचाई है। इसके अलावा सीकर, जयपुर, अलवर, नागौर सहित कई जिलों में भारी बारिश हुई है। IMD के अनुसार राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर (Barmer temperature) में 40.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान बारां में 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 20 से 80 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी।
राजस्तान में तापमान -
मौसम विभाग (latest weather update) की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 36.0 डिग्री, अलवर में 33.2 डिग्री, जयपुर में 35.5 डिग्री, सीकर में 33.5 डिग्री, कोटा में 39.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 39.7 डिग्री, बाड़मेर में 39.0 डिग्री, जैसलमेर (Jaisalmer Weather) में 36.4 डिग्री, जोधपुर में 37.1 डिग्री, बीकानेर (Bikaner Weather) में 35.8 डिग्री, चूरू में 35.7 डिग्री, श्री गंगानगर में 32.8 डिग्री और माउंट आबू में 27.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग के मुताबिक 13 मार्च को अजमेर में 20.9 डिग्री, जयपुर (Jaipur Weather) में 23.6 डिग्री, सीकर में 18.0 डिग्री, कोटा में 21.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 17.5 डिग्री, बाड़मेर में 23.8 डिग्री, जैसलमेर (Jaisalmer temperature) में 21.7 डिग्री, जोधपुर में 21.0 डिग्री, बीकानेर में 22.5 डिग्री, चूरू में 20.6 डिग्री, श्री गंगानगर में 17.6 डिग्री और माउंट आबू (Mount Abu) में 13.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
16 मार्च तक बारिश का अलर्ट -
मौसम विभाग के मुताबिक आज बीकानेर (Bikaner Weather), जयपुर और भरतपुर संभाग सहित जैसलमेर, फलौदी, नागौर व आसपास के क्षेत्रों में दोपहर के बाद तेज हवाओं, गरज चमक के साथ हल्की व मध्यम बारिश होने की आशंका है। इसके अलावा 16 मार्च को जयपुर (Jaipur Weather today) और भरतपुर संभाग के उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश संभावित है, जबकि बाकी प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। 14 मार्च को बाड़मेर और आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है, जिससे हीट वेव से कुछ राहत मिल सकती है।