Rajasthan Weather: राजस्थान में गुलाबी नगरी समेत इतने जिलें जलमग्न, नहीं रुक रहा आसमानी आफत का कहर, IMD ने दी चेतावनी

HR Breaking News, Digital Desk- राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर धीमा पड़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार इसका बड़ा कारण मानसून ट्रफ लाइन का हिमालय की ओर शिफ्ट (rajasthan weather update) होना है। इससे बारिश की गतिविधियों में काफी कमी आएगी। आगामी तीन चार दिन तक बारिश कम होगी और पश्चिमी हवाएं प्रभावी रहेंगी। उसके बाद 16 जुलाई से पूर्वी राजस्थान में फिर से मानसून सक्रिय होगा और बारिश (rajasthan rain alert) की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग ने आज फिर कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने का (weather forecast) पूर्वानुमान जताया है।
इन इलाकों में रुक-रुककर बारिश
मौसम विभाग के अनुसार जयपुर में गुरुवार को हुई बारिश के कारण यहां पारा चार डिग्री तक नीचे गिर गया। जयपुर में शाम को साढ़े पांच बजे के बाद काले बादलों ने डेरा डाला। उसके बाद (Weather today) तेज हवाएं चली। फिर बारिश का दौर शुरू गया। करीब पौन घंटे तक तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश का दौर चला। फिर देर रात तक विभिन्न इलाकों में रुक-रुककर बारिश होती रही। इससे कई सड़कें जलमग्न हो गईं। शुक्रवार को सुबह मौसम में (IMD weather Forecast) हल्की ठंडक रही।
Bank of Baroda Loan Rate: बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका
प्रमुख शहरों का तापमान
चूरू- 42.5 डिग्री सेल्सियस (प्रदेश में सर्वाधिक)
जैसलमेर- 42.2
बीकानेर- 42.2
फतेहपुर- 42.2 (fatehpur weather)
पिलानी- 41.1
संगरिया- 41.0
बाड़मेर- 40.7
जोधपुर- 39.3
जयपुर- 38.5 (jaipur weather)
अजमेर- 37.1
6 करोड़ PF खाताधारकों के लिए आई गुड न्यूज, जानिए लेटेस्ट अपडेट
पूरे प्रदेश में आसमानी आफत
मानसून के पहले फेज में पूर्वी राजस्थान अच्छी तरह से भीग गया है। लेकिन पश्चिमी राजस्थान जोरदार बारिश का इंतजार कर रहा है। हालांकि इस बीच पश्चिमी राजस्थान के चूरू, जोधपुर और नागौर (IMD weather Update) जिले में एक-एक अच्छी बारिश हो चुकी है। इसके कारण खेतों में बुवाई होने लगी है। पहले फेज में पूर्वी राजस्थान के बारां, अलवर, धौलपुर, भरतपुर और टोंक जिले में जोरदार बारिश हुई है। जयपुर में इस अवधि में (IMD rain alert) सामान्य बारिश का आंकड़ा पूरा हो गया है।