Rajasthan Weather : राजस्थान में इतने दिन नहीं होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट
Kal Ka Mausam : राजस्थान के मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है। मौसम विभाग ने आने वाले दो हफ्ते के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। राजस्थान में मानसून सुस्त पड़ चुका है और ऐसे में मौसम विभाग ने बताया है कि राजस्थान में कितने दिनों तक बारिश नहीं होगी। चलिए जानते हैं।
HR Breaking News - (Mausam Update)। राजस्थान में बारिश का सिलसिला अब रूकने वाला है। मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि राजस्थान (Rajasthan Mausam) में मानसून पर ब्रेक लगने वाला है। दिन की शुरूआत तेज धूप के साथ हुई है और गर्मी बढ़ने लगी है। कल यानी 8 अगस्त को राज्य में दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
विभाग का कहना है कि आने वाले कई दिनों तक मानसून (monsoon Update) सुस्त रहेगा। राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के सभी जगह मौसम शुष्क रहा और तेज धूप रही है। कोटा, बीकानेर, जयपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग के लगभग सभी जिलों में मौसम साफ रहा है। भरतपुर संभाग के जिलों में कल कुछ जगहों पर हल्के बादल छाए रहेंगे।
राजस्थान में बारिश का कहर -
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में अब तक सामान्य 249.6 MM बारिश होती है, लेकिन इस बार अब तक 429 MM हो चुकी है यानी, राज्य में इस बार 72 फीसदी अधिक बारिश हुई है। IMD के मुताबिक शुक्रवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा है। तापमान की बात करें तो राज्य में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान (Rajasthan Tempreature) श्रीगंगानगर में 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा है।
प्रमुख जिलों का तापमान -
मौसम विभाग (Kal Ka Mausam) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार यानी 8 अगस्त को अजमेर में 32.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 33.2 अलवर 36.0 डिग्री, जयपुर में 35.0 डिग्री, सीकर में 34.4 डिग्री, कोटा में 33.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 34.4 डिग्री, बाड़मेर में 37.0 डिग्री, जैसलमेर में 37.3 डिग्री, जोधपुर में 34.7 डिग्री, बीकानेर में 37.7 डिग्री, चूरू में 36.9 डिग्री, श्री गंगानगर में 38.7 डिग्री, नागौर में 33.6 डिग्री, डूंगरपुर में 32.0 में डिग्री, जालौर में 33.8 डिग्री, सिरोही में 28.2 डिग्री, करौली में 34.5 डिग्री और दौसा में 35.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
न्यूनतम तापमान -
मौसम विभाग (Weather Update) के अनुसार, 8 अगस्त को अजमेर में 24.3 डिग्री, अलवर में 25.6 डिग्री, जयपुर में 26.2 डिग्री, पिलानी में 24.6 डिग्री, नागौर में 25.2 डिग्री, डूंगरपुर में 26.3 में डिग्री, बाड़मेर में 26.6 डिग्री, जैसलमेर में 25.2 डिग्री, जोधपुर में 26.2 डिग्री, बीकानेर में 27.7 डिग्री, सीकर में 24.7 डिग्री, कोटा में 26.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.6 डिग्री, चूरू में 26.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 28.5 डिग्री, जालौर में 24.4 डिग्री, सिरोही में 20.6 डिग्री, करौली में 26.4 डिग्री और दौसा में 25.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
अगले दो हफ्ते कैसा रहेगा मौसम -
मौसम विभाग ने आने वाले दो हफ्ते के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। आने वाले सप्ताह में मानसून (Monsoon Update) के कमजोर रहने की उम्मीद है और 15 अगस्त बाद मानसून फिर से एक्टिव होगा। इसके बाद राज्य के अलग अलग जिलों में गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विज्ञानिकों के अनुसार अभी मानसून ट्रफ लाइन (monsoon trough line) फिरोजपुर, चंडीगढ़ होते हुए हिमाचल, उत्तराखंड से होकर गुजर रही है। ये अभी कुछ समय और उत्तरी दिशा में रहेगी। इस कारण राजस्थान में अगले एक सप्ताह बारिश नहीं होने की संभावना है। 9 से 11 अगस्त के बीच पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि पश्चिमी हिस्सों में बहुत कम बरसात होगी।
