home page

Rajasthan Weather: राजस्थान में कोहरे से ढके ये जिलें, IMD ने जारी किया 24 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

Rajasthan Weather Update:राजस्थान में मौसम का मिजाज एकदम बदला हुआ लग रहा है। अब बीते कई दिनों की सर्द के साथ ही प्रदेश में कोहरा देखने को मिल रहा है। अब राजस्थान के कई जिलें कोहरे से ढक गए हैं। अब हाल ही में मौसम विभाग ने राजस्थान के 24 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं राजस्थान के मौसम (Rajasthan Weather) से जुड़े अपडेट के बारे में।

 | 
Rajasthan Weather: राजस्थान में कोहरे से ढके ये जिलें, IMD ने जारी किया 24 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

HR Breaking News (Rajasthan Weather) राजस्थान में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में लगातार गिरावट रिकॉर्ड की जा रही है। बारिश के चलते तापमान में तेजी से गिरावट से ठंड का असर ज्यादा महसूस किया जा रहा है। अब इसी बीच राजस्थान (Rajasthan Weather Forecast) के कई जिलें कोहरे से ढक गए हैं।आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि राजस्थान के किन 24 जिलों में योलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

 

सिरोही में गिरा तापमान


मौसम विभाग का कहना है कि बीते दिनों पूर्वी राजस्थान (Rajasthan Weather Forecast) में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई। वही पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क देखने को मिला है। राज्य में सबसे अधिक तापमान फलोदी में 32.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

वहीं, न्यूनतम तापमान (Rajasthan Weather Temprature) सिरोही में 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 52 से 100 प्रतिशत के मध्य रिकॉर्ड की गई है।

किन जिलों में कितना रहा तापमान


मौसम विभाग का कहना है कि बीते दिनों अजमेर (Ajmer Ka Mausam) में 17.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है और भीलवाड़ा में न्यूनतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। वहीं, अलवर (Alwar Weather Forecast) में 17.5 डिग्री, जयपुर में 18.8 डिग्री, पिलानी में 16.4 डिग्री, सीकर में 16.0 डिग्री, कोटा में 18.6  डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 18.0 डिग्री, बाड़मेर में 20.8 डिग्री, जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

जोधपुर में 20.0 डिग्री, बीकानेर में19.8 डिग्री, चूरू में 19.1 डिग्री और श्री गंगानगर में 19.3 डिग्री, नागौर में 16.9 डिग्री, जालौर में 20.8 डिग्री, सिरोही में 15.3 डिग्री, करौली में 19.4 डिग्री, दौसा में 18.7 डिग्री और झुंझुनूं में 19.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।

इन 24 जिलों में किया अलर्ट जारी 


मौसम विभाग का कहना है कि आज 24 जिलों में योलो अलर्ट (IMD Yellow Alert) जारी किया गया है. इन जिलों में नागौर, बाडमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, सिरोही, उदयपुर, भीलवाड़ा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, झुंझुनू, सीकर, टोंक, जयपुर, दौसा, अलवर, बारां, कोटा, झालावाड़ जिलों का नाम शामिल है और साथ ही आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन/ तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार है।

3 नवंबर तक कैसा रहेगा मौसम 


मौसम विभाग (IMD Alert) ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 3 नवंबर को एक और नया पश्चिमी एक बार फिर से एक्टिव हो सकता है, जिसके चलते पश्चिमी और पूर्वी दोनों भागों में मौसम करवट ले सकता है। इस नए विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मेघगर्जन, गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है।