home page

Rajasthan Mausam : राजस्थान के इन जिलों में कुछ ही घंटों में होगी बारिश, 25 की स्पीड से चलेंगी हवाएं, IMD का अलर्ट

IMD Weather : राजस्थान के लगभग सभी जिलों से मानसून की वापसी हो चुकी है। इसी बीच एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है। हाल ही में मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अलर्ट (IMD Rain Alert) जारी किया है। चलिए जानते हैं अगले कुछ ही घंटे में किन किन जिलों में बरसात होगी।

 | 
Rajasthan Mausam : राजस्थान के इन जिलों में कुछ ही घंटों में होगी बारिश, 25 की स्पीड से चलेंगी हवाएं, IMD का अलर्ट

HR Breaking News - (Aaj ka Mausam)। राजस्थान का मौसम करवट बदलने वाला है। पिछले कई दिनों से बारिश का सिलसिला थम हुआ था। लेकिन अब बारिश फिर से शुरू होने वाली है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान (Rajasthan Ka Mausam) में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है जिसका प्रभाव राज्य के अलग अलग राज्यों पर देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार एक बार फिर राजस्थान (Rajasthan rain Alert) में जोरदार बरसात होगी। राजस्थान के 10 जिलों में अगले कुछ ही घंटों में बारिश और 20-25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में जयपुर, टोंक, नागौर, सवाई माधोपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर जिले और आस-पास क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश, आकाशीय बिजली और कहीं कहीं पर तेज ​हवा चलने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 20-25 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है।

2 अक्टूबर को यहां होगी बारिश -

जयपुर में हाल ही में हल्की बारिश हुई है जिसकी वजह से यहां पर मौसम सुहावना बना हुआ है। आसमान में काले बादलों की आवाजाही जारी है। मौसम विभाग का दोपहर 1 बजे तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह बीते 5 घंटे में 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया ह। वहीं आज जयपुर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। कल यानि 2 अक्टूबर दशहरे को बारिश होने की संभावना है।

जानिये 8 अक्टूबर तक कैसा रहेगा मौसम -

मौसम विभाग (Rajasthan ka Mausam) के अनुसार 5 से 8 अक्टूबर को एक नए पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। जिसके वजह से राजस्थान के अलग अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ बरसात होगी। विभाग का कहना है कि अगले कई दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार मौसम प्रणालियों में नए निम्न दबाव एवं पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की संभावना के चलते से अगले 7 दिन राजस्थान में अलग अलग जिलों में मेघ गर्जन औ बिजली चमकने के साथ तूफानी हवाएं चलने और बारिश होने का अनुमान जताया है।

कल होगी बहुत तेज बारिश -

मौसम विभाग (IMD Weather Update) ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताए है कि कल यानी 2 अक्टूबर दशहरे के दिन गरज चमक के साथ राजस्थान के कई जिलों में बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं 3 अक्टूबर को भी झमाझम बारिश होने के आसार हैं। IMD की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को प्रदेश में धौलपुर के सैंपऊ मेंकरीब 4 इंच तो राजधानी जयपुर (Jaipur Mausam Update) में करीब 3 इंच तक तेज बारिश हुई है।