home page

Rajasthan Weather Update : राजस्थान के 10 जिलों में हुई कपकपाती ठंड, 20 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा, जानिए एक हफ्ते तक कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather Update :राजस्थान में मौसम का मिजाज एकदम बदला हुआ लग रहा है। राजस्थान में अब बारिश पर ब्रेक लग गया है। अब इसी बीच राजस्थान के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान (Rajasthan Weather) के 10 जिलों में टैम्प्रेचर 20 डिग्री से नीचे आ गया है। राजस्थान के 10 जिलों में कपकपाती ठंड देखी जा रही है। 
 | 
Rajasthan Weather Update : राजस्थान के 10 जिलों में हुई कपकपाती ठंड, 20 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा, जानिए एक हफ्ते तक कैसा रहेगा मौसम

HR Breaking News  (Rajasthan Weather ) मानसून की विदाई के बाद भी राजस्थान के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी रहा था, लेकिन अब भी बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट भी जारी रही। इसकी वजह से अब राजस्थान के कई हिस्सों में गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है। रात के समय रजाई का सहारा लेना पड़ता है। अब इसी बीच राजस्थान (Rajasthan Weather Update) के 10 जिलों में कपकपाती ठंड को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है।

 

 

बीते दिनों कैसा रहा तापमान


मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि बीते दिनों राज्य में मौसम (Rajasthan Ka Mausam) शुष्क रहा। इस दौरान अधिकतम तापमान बाड़मेर में 34.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान पाली में 15.2 डिग्री दर्ज किया गया।

 

 

कहां कितना रहा तापमान


अब बारिश (Rajasthan Rain Alert) का सिलसिला रूक गया है और बारिश के बाद उत्तरी पश्चिमी हवाएं चल रही है, जिसके चलते मौसम ठंडा हो गया है। राजस्थान के 15 जिलों का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है। बीते दिनों सबसे कम तापमान सिरोही जिले में रिकॉर्ड किया गया। सिरोही का न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस रहा और झुंझुनूं जिले के पिलानी में 16.6 डिग्री सेल्सियस रहा है। वहीं, 20 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान वाले जिलों में अजमेर, अलवर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, गंगानगर, नागौर, चित्तौडगढ़ , अंता बारा और पाली जिले का नाम शामिल है।

अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम


मौसम विभाग (IMD Rain Alert In Rajasthan) का कहना है कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में सामान्य से 3-4 डिग्री सेल्सियस तक गिरा है। मौसम केंद्र के मुताबिक अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 4-6 डिग्री तक की बढ़ौतरी होने और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। राजस्थान (rajasthan Weather Forecast) के अधिकतर भागों में आगामी दो सप्ताह के दौरान मौसम शुष्क रहने के आसार है।