Retirement Age : केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु में बदलाव पर सरकार का आया लिखित जवाब
Retirement Age New rules : केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट एज बदलने को लेकर अक्सर चर्चाएं होने के साथ साथ कई तरह के सवाल भी उठते रहते हैं। अब तो ये सवाल सरकार (govt reply on Retirement age) तक भी पहुंच गए और सरकार ने अपना रुख क्लियर करते हुए इन सवालों के लिखित में ही जवाब दे दिए हैं। आइये जानते हैं रिटायरमेंट एज (govt rules for retirement age) में बदलाव को लेकर क्या कहा है सरकार ने।

HR Breaking News - (Retirement Age rules)। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और बड़ा अपडेट आया है, जो उनकी रिटायरमेंट एज (Retirement age update) से जुड़ा है। कई दिनों से कर्मचारियों में यह कंफ्यूजन भी बनी हुई थी कि सरकार उनकी रिटायमेंट एज (Retirement age in govt jobs) में कोई बदलाव करेगी या नहीं।
इस पर अब जाकर सरकार का जवाब आया है। बता दें कि नियमानुसार रिटायरमेंट की आयु 58 साल (Retirement age new update) है, लेकन मकहमों व पदों आदि के हिसाब से यह थोड़ी अलग भी है। सरकार की ओर से जवाब आने के बाद रिटायरमेंट एज को लेकर हर तरह की कंफ्यूजन दूर हो गई है।
रिटायरमेंट एज घटाने या बढ़ाने पर जवाब -
केंद्र सरकार का रिटायरमेंट एज (Retirement age rules 2025) को लेकर लिखित में जवाब कर्मचारियों को मिल ही गया है। केंद्रीय सिविल सेवा (CCS) पेंशन नियम 2021 और अखिल भारतीय सेवा नियम 1958 के तहत कर्मचारी समय से पहले रिटायरमेंट (urly Retirement age) लेना चाहे तो ले सकता है। इसलिए नए नियम बनाने का कोई औचित्य ही नहीं है। बाकी रिटायरमेंट की ऐज को घटाया या बढ़ाया नहीं जाएगा।
सांसद ने पूछे थे सरकार से सवाल-
केंद्र सरकार से केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट (Retirement age new update) एज को लेकर अहम सवाल पूछे गए थे। ये सवाल एक सांसद की ओर से किए गए थे।
दो में से एक सवाल यह भी था कि सरकार जल्दी रिटायरमेंट (Retirement age new update) को लेकर नया प्लान बना रही है या नहीं? इसके अलावा देर से रिटायरमेंट (Retirement age) कोई लेना चाहे तो इस पर कोई सरकार की योजना बन रही है या नहीं? इन दोनों का जवाब केंद्रीय मंत्री ने ना में ही दिया है।
यह जवाब दिया है केंद्रीय मंत्री ने -
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के सामने सेवानिवृत्ति की आयु (Changes in Retirement age) में लचीलापन रखने को लेकर नए नियम बनाने पर भी सवाल किया गया था। इस पर भी सरकार का जवाब ना में ही आया है। उन्होंने कहा है कि पहले से ही निर्धारित नियमों को पूरा करने वाले कर्मचारी समय से पहले सेवानिवृत्ति (Retirement rules) ले सकते हैं। इस बारे में फैसला लेना कर्मचारियों पर निर्भर करता है।
पुराने नियम ही रहेंगे लागू-
केंद्र सरकार (central employees) के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु को लेकर सरकार के जवाब से साफ हो गया है कि सरकार अब इस बारे में कोई नया नियम नहीं बनाने जा रही, न ही कोई बदलाव किया जाएगा। रिटायरमेंट के पुराने नियम (new rules for retirement) ही लागू रहेंगे। सेवानिवृत्ति की आयु घटाने या बढ़ाने या फिर इसमें लचीलापन रखने को लेकर कोई नया नियम नहीं बनाया जा रहा।
पहले से तय हैं अर्ली रिटायरमेंट के नियम-
बहुत से कर्मचारी समय से पहले भी रिटायरमेंट (urly retirement rules) लेने के इच्छुक होते हैं। स्वास्थ्य कारणों के चलते भी कई जल्दी सेवानिवृत्ति (employee Retirement age) ले लेते हैं। अगर कोई जल्दी रिटायरमेंट चाहता है तो इसके लिए पहले से जो नियम तय हैं, उन्हीं के अनुसार रिटायरमेंट ले सकता है। कोई नया नियम सरकार ने इसे लेकर नहीं बनाया है। स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (Voluntary Retirement Scheme) के तहत समय से पहले रिटायरमेंट ली जा सकती है।