Delhi NCR में तूफान बारिश का अलर्ट जारी, जानिये 7 जुलाई तक के मौसम का हाल
Delhi Weather Update : देश की राजधानी दिल्ली में मानसून आ चुका है और यहां बारिश का दौर चल रहा है। कई इलाकों में जोरदार बारिश होने की वजह से जलभराव जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि 7 जुलाई तक मौसम कैसा रहेगा।

HR Breaking News - (Delhi NCR Mausam) देश के सभी राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है। सबसे आखिरी में राजधानी दिल्ली में मॉनसून ने एंट्री की है और मानसून के बाद से यहां लगातार बारिश हो रही है। इसे तापमान में गिरावट आई है और मौसम कूल कूल बना हुआ है।
भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली है। इस बीच मौसम विभाग (Weather Update) ने दिल्ली में आज गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान राजधानी में न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है।
आज यहां होगी झमाझम बारिश -
मौसम विभाग ने दिल्ली (Delhi Mausam) में सामान्य रूप से बादल छाए रहने के साथ आंधी चलने और बिजली कड़कने के साथ बारिश होने की भविष्यवाणी की है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री के तक जा सकता है। IMD ने 1 जुलाई के लिए गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गुरुग्राम और फरीदाबाद में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
2 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम -
मौसम विभाग (weather update) ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि दिल्ली एनसीआर में बारिश का दौर कई दिनों तक जारी रहने वाला है। IMD ने कल यानी 2 जुलाई को भी दिल्ली एनसीआर में आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश होने के आसार जताए हैं। इस दौरान न्यूनतम तापमान (delhi tempreature) 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
IMD ने बताया अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम -
मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Weather Update) में 3 जुलाई से 7 जुलाई के बीच भी तेज आंधी तूफान के साथ हल्की व मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। वहीं, 3 और 5 जुलाई को गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में खराब मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है, जबकी न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
5 जुलाई तक पटना में बारिश -
दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Mausam) के साथ ही उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी मानूसन की बारिश का सिलसिला चल रहा है। पटना में सोमवार की रात और मंगलवार की सुबह से ही रूक रूककर बरसात हो रही है। IMD का पूर्वानुमान है कि आने वाली 5 जुलाई तक पटना में बारिश का लगातार दौर जारी रहेगा।
जान लें 2 और 3 जुलाई को कहां कहां होगी बारिश -
मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि बिहार (Bihar Weather Update) में 2 और 3 जुलाई को बक्सर, कैमूर, रोहतास, अरवल, पटना, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, मुंगेर, जमुई, बांका, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा और वेस्ट चंपारण जिले में आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने और हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है। IMD ने इन जिलों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।