home page

Gold Rate : सोने की कीमतों में 2100 रुपये की गिरावट, अब इतने हो गए 10 ग्राम गोल्ड के रेट

Gold Rate Today : इस साल सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है। अब तक सोने ने लगभग 34 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जून के शुरूआती दिनों में सोने ने उड़ान भरी। लेकिन आखिरी दिनों में सोने के भाव में बड़ी गिरावट आई है। इन दिनों में अगर आप सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ज्वैलर्स के पास जाने से पहले ताजा भाव जरूर चेक कर लें। 

 | 
Gold Rate : सोने की कीमतों में 2100 रुपये की गिरावट, अब इतने हो गए 10 ग्राम गोल्ड के रेट

HR Breaking News - (Gold Price)। सोने की बढ़ती कीमतों ने लोगों के पसीने छूड़ा दिए हैं। सोना ही नहीं चांदी के दाम भी आसमान छू रहे हैं। इस महीने में सोने में 2103 रुपये का उछाल देखने को मिला है। वहीं, चांदी में 9,624 रुपये प्रति किलोग्राम तक की बढ़ौतरी आई है। 


जून में चांदी सोने (Silver Gold Price) से चार गुना महंगी हुई है। सोने व चांदी की कीमतों में आई तेजी के पीछे की वजह ईरान-इजरायल युद्ध समेत दुनिया भर में चल रहे जियो पॉलिटिकल टेंशन, डॉलर का गिरना, अमेरिका का ट्रेड वॉर और ब्याज दरें रहीं हैं। इन वजहों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनिश्चिता का माहौल बना और सोने में तगड़ी बढ़ौतरी आई।  


धड़ाम गिरा सोना -

लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनिश्चिता के बादल छंटे हैं। इससे सोने में गिरावट देखने को मिली है। पिछले दिनों सोना (Gold Rate) 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा पहुंचा था। लेकिन अब यह 97 हजार से 97,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है। इसका मतलब यह हुआ है कि सोने में 2,000 से 2500 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। 

जून में कहां पहुंचे सोने के दाम - 

30 मई को 24 कैरेट सोना (24 carat gold rate) 95,356 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी का इस दिन 97,458 रुपये प्रति किलोग्राम रेट रहा था। 30 जून को सोना 95,355 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 97458 रुपये पर जा पहुंचा। ऐसे में सोने में 2,103 रुपये की बढ़ौतरी रही है। चांदी की कीमतों (Silver Rate) की बात करें तो सोमवार को 1,05,510 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। एक महीने में चांदी में 9,624 रुपये उछल आया है। 


इस वजह से चांदी में आया उछाल - 

केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया के अनुसार, चांदी के भाव (Chandi Ka Bhav) में आए उछाल के पीछे राजनीतिक तनाव के कारण हुआ है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था के कमजोर होने से चांदी में तेजी आई है। ADP रिपोर्ट (केवल 37,000 नए रोजगार) और ISM सर्विसेज PMI के सिकुड़ने जैसे आंकड़ों ने मंदी की आशंका बढ़ा दी, जिससे डॉलर में गिरावट आई है।


दुनियाभर में बन रहे अनिश्चिता के माहौल को देखते हुए निवेशक सुरक्षित समझी जाने वाली चीजों (Safe Haven) में अपना पैसा लगा रहे हैं। सोने के साथ साथ निवेशक चांदी में भी निवेश कर रहे हैं। ऐसे में बाजार में चांदी की डिमांड बढ़ने से इसके भाव में तेजी देखने को मिली है। 

आ गई रिपोर्ट यहां निवेश कर रहे निवेशक - 


हाल ही में नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें यह पता चला है कि निवेशक अब सोने के मुकाबले चांदी में ज्यादा निवेश कर रहे हैं। ऐसे में गोल्ड में निवेश (Investment in Gold) का आंकड़ा 107 से घटकर 95 प्रतिशत पर आ गया है। अक्सर ऐसा होने पर चांदी की कीमतें सोने से बेहतर प्रदर्शन करती हैं।

औद्योगिक मांग में जबरदस्त उछाल


सोलर एनर्जी , इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में तेज वृद्धि ने चांदी की औद्योगिक मांग बढ़ा दी है। इससे आपूर्ति और मांग का संतुलन और टाइट हुआ है।

News Hub