Subsidy power tiller : किसानों को पावर टिलर पर मिलेगी 55 प्रतिशत की सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन
HR Breaking News (Power Tillers) सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है और उनकी लागत कम और आमदनी बढ़ाने के कई प्रयास कर रही है। अब ऐसी ही एक योजना के तहत किसानों को पावर टिलर (55% Subsidy on Power Tillers) पर 55 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन इस येाजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
जानिए क्या है छोटे किसानों के लिए
सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि पावर टिलर मशीन (Power tiller machine Work) को कम जमीन वाले किसानों के लिए बढ़िया माना जाता है। वो किसान जो दो से तीन एकड़ तक खेती करते हैं, उनके लिए इस मशीन के उपयोग से खेतों के काम आसानी से हो सकते हैं। इस वजह से छोटे किसानों के लिए पावर टिलर को ट्रैक्टर का बढ़िया ऑप्शन माना जा रहा है।
आसान और कम खर्चीली होगी किसानों की खेती
पावर टिलर (Power tiller news) को खरीदने पर किसानों की खेती कहीं ज्यादा आसान और कम खर्चीली होगी। इस मशीन के फायदे यह है कि यह मशीन एक साथ कई काम कर सकती है। बता दें कि पावर टिलर मशीन की मदद से छोटे किसान अपने खेत की जुताई, मिट्टी पलटना और बुवाई जैसे काम आसानी से पूरा कर सकते हैं। इतना ही नहीं खेतों से खरपतवार निकालने, दवाइयों का छिड़काव जैसे काम भी इस मशीन की सहायता से हो सकते हैं।
किसानों की आमदनी बढ़ाने में मददगार है ये यंत्र
सबसे बड़ी और बढ़िया बात तो यह है कि पावर टिलर (Power tiller ke fayde) में डीजल की कम खपत होती है, जिससे किसानों का फ्यूल खर्च कम आता है और खेती की लागत भी कम आती है। अगर खेती में कम खर्च आएगा और ज्यादा काम होगा तो इससे किसानों की आमदनी में भी इजाफा होगा।
कितनी जमीन पर कितनी मिलेगी सब्सिडी
एमपी सरकार की ओर से किसानों को पावर टिलर ट्रैक्टर को खरीदने पर उद्यानिकी विभाग (Horticulture Department) की तरफ से 55 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। वो किसान जिनके पास 5 एकड़ से कम कृषि योग्य भूमि है, उन्हें सरकार की ओर से पावर टिलर की खरीद पर 55 प्रतिशत तक की सब्सिडी (Subsidy of power tillers) दी जा रही है। वहीं, 5 एकड़ से ज्यादा जमीन वाले किसानों को 45 प्रतिशत तक सब्सिडी का फायदा मिलेगा। सरकार का इस योजना के पीछे का मकसद यह है कि छोटे और सीमांत किसान भी आधुनिक तरीके से खेती कर आमदनी बढ़ा सकें।
जानिए क्या है पावर टिल की कीमत
अगर आप पावर टिलर (Price of Power tiller) खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इनकी कीमत मॉडल और क्षमता के अनुसार अलग-अलग है। वैसे इसकी कीमत 70 हजार रुपए शुरू होती है और 1.5 लाख रुपए तक जाती है। सरकार की ओर से इसके लिए अधिकतम 80 हजार रुपए तक की सब्सिडी दी जा रही है। सब्सिडी मिलते ही किसानों को बहुत कम कीमत में यह उपयोगी कृषि यंत्र मिल जाता है, जिससे उनकी खेती आसान हो जाएगी।
किन किसानों को मिलेगा इस योजना का फायदा
अगर आप भी एमपी सरकार (MP Government News) की पावर टिलर सब्सिडी योजना (Power Tiller Subsidy Scheme) का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुद जरूरी शर्तें को पूरा करना अनिर्वाय है। इन शर्तों में निम्न चीजें शामिल है। जैसे कि किसान मध्यप्रदेश का स्थाई निवासी होना जरूरी है और किसान के पास वैध कृषि भूमि होनी चाहिए, तभी उनको इस योजना का लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही जो किसान इस योजना के लिए अप्लाई करते हैं, उनके पास समग्र आईडी और आधार कार्ड होना जरूरी है और सब्सिडी की अमाउंट सीधे अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए किसान का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए और सबसे प्रमुख शर्त इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिन्होंने इस योजना के अंतर्गत पावर टिलर पर सब्सिडी का फायदा नहीं लिया है।
पावर टिलर योजना के लिए आवेदन प्रोसेस
एमपी किसान पावर टिलर सब्सिडी योजना (Power Tiller Subsidy Scheme) का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले mpfsts.mp.gov.in पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा ओर रजिस्ट्रेशन होते ही किसानों को योजना सेक्शन में जाकर पावर टिलर योजना को चुनना होगा और अप्लाई प्रोसेस पूरा होते ही पात्र किसानों का चयन लॉटरी सिस्टम के जरिए किया जाता है।
किसानों का चुनाव होने पर किसान अधिकृत कंपनियां अपनी पसंद का पावर टिलर की खरीदी कर सकते हैं। अगर आप पावर टिलर पर सब्सिडी से जुड़ी जानकारी लेना चाहते हैं, तो उसके लिए mpfsts.mp.gov.in पोर्टल पर विजिट कर इसकी जानकारी ले सकते हैं।
