home page

UP और Haryana का मौसम लेगा करवट, शीतलहर के साथ होगी बरसात, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather update : इन दिनों लगभग पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रोजाना बढ़ रही ठंड के बीच कोहरा भी कई जगह लोगों के लिए परेशानी बनता जा रहा है। अब उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर आईएमडी की तरफ से बड़ा अपडेट जारी किया गया है तथा बताया गया है कि यूपी के कई इलाकों में ठंडी हवाओं के साथ ताबड़तोड़ बरसात होने वाली है।
 | 
UP और Haryana का मौसम लेगा करवट, शीतलहर के साथ होगी बरसात, IMD ने जारी किया अलर्ट

HR Breaking News : (IMD Weather Updates) पिछले कई दिनों से उत्तर भारत के कई इलाकों में जोरदार ठंड पड़ रही है। कई इलाकों में कोहरे की वजह से भी लोगों को काफी परेशानियां हो रही है। फसलों के लिए कोहरे का गिरना फायदेमंद माना जा रहा है लेकिन वाहन चालकों के लिए यह नुकसानदायक भी है।


पहाड़ी राज्यों में भी बर्फबारी हो रही है जिनकी वजह से उत्तर भारत में शीतलहर ने कहर मचा रखा है। लगातार बढ़ रही इस ठंड को देख मौसम विभाग की तरफ से बड़ा अपडेट जारी किया गया है बताया गया है कि आने वाली दिनों में देश के कई इलाकों में मौसम करवट लेगा।


मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अपडेट के मुताबिक पता चला है कि पाकिस्तान क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है। इसकी वजह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश (UP Weather News) के कई इलाकों तथा हरियाणा के कई जिलों में ठंडी हवा के साथ मध्यम बरसात होने की संभावना है। 

 


पहाड़ी इलाकों में भी बारिश 


मौसम विभाग के मुताबिक, 19 से 21 जनवरी के बीच पहाड़ी इलाके जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बरसात होने की संभावना है। वहीं, 22 से 24 जनवरी के बीच काफी बड़े इलाके में बारिश और बर्फबारी देखने की संभावना है। इसके अलावा 19, 21 और 22 जनवरी को उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 


UP, Delhi और हरियाणा के कई इलाकों में शीतलहर के साथ बरसात 


IMD द्वारा जारी किए गए अपडेट के मुताबिक, आने वाले दिनों में देश में कई जगह पर ठंड़ और भी बढ़ सकती है। विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश (UP Weather) में अयोध्या, आगरा, अलीगढ़ के तापमान में गिरावट आएगी। विभाग की तरफ से कहा गया है कि कई इलाकों में शीतलहर के साथ बरसात हो सकती है। वहीं, पंजाब के गुरदासपुर, लुधियाना, अमृतसर, जालंधर, कपूरथला और बठिंडा में ठंड़ी हवाओं को लेकर अलर्ट (IMD Alert) जारी किया गया है।


मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी करते हुए कहा गया है कि हरियाणा के भी कई जिलों में ठंड़ी हवा के साथ बरसात हो सकती है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी हल्की बारिश की संभावना है। 


बिहार के मौसम (Bihar weather updates) की बात करे तो अगले सात दिन तक ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान (Rajasthan Weather News) में फिलहास मौसम सामान्य ही रहेगा। वहीं, बिकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, चूरु और झुंझूनूं में हल्की बारिश की देखने को मिल सकती है।