School Holiday : स्कूलों की छुट्टी खत्म, दिल्ली, यूपी और हरियाणा के इन शहरों में ऑनलाइन होंगी कक्षाएं
HR Breaking News : (School Holiday News) पिछले कई दिनों से चल रही बच्चों की स्कूल की छुट्टियां अब खत्म हो रही है और कल से देश के कोई क्षेत्र में स्कूल खुलने वाले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि दिल्ली एनसीआर के कई स्कूल अभी खुले नहीं है वहां बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं लगाई जाएगी। चलिए खबर के माध्यम से जानते हैं स्कूलों की छुट्टियों से जुड़े इस अपडेट के बारे में संपूर्ण जानकारी।
मिली जानकारी के मुताबिक 19 जनवरी 2026 को स्कूलों की छुट्टियां खत्म होने जा रही है लेकिन 19 जनवरी को दिल्ली एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में स्कूल बंद रहने की भी संभावना जताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन तथा शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूल खोलने की बजाय ऑनलाइन क्लासेस लगाने पर विचार किया जा रहा है।
आपको बता दे कि राजधानी दिल्ली (Delhi School Holiday News) एवं उसके आस-पास के इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से बढ़ गया है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप 4 लागू किया गया है, जिसके तहत इलाके के कई स्कूल बंद रहेंगे तथा बच्चों की कक्षाएं ऑनलाइन लगाई जाएंगी।
उत्तर भारत में शीतलहर और प्रदूषण के कारण (Air pollution levels) बच्चों की सेहत पर खतरा बढ़ गया है। कई शहरों में स्कूल बंद रहने के साथ कक्षाएं ऑनलाइन चलाने के आदेश जारी किए है। लेकिन इसके लिए आधिकारिक तौर पर घोषणा नही हुई है। बच्चों के माता-पिता कंफ्यूजन में हैं कि सोमवारी को बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करना चाहिए या नहीं।
GRAP-4 लागू होने से हुई सख्ताई
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर (Air pollution levels in Delhi-NCR) एक बार फिर से बढ़ गया है ऐसे में एक्यूआई के 450 के पार पहुंचते ही GRAP-4 को लागू कर दिया गया है। GRAP-4 के तहत निर्माण कार्यों पर पूरी रोक के साथ-साथ स्कूल बंद करने का सुझाव दिया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली सरकार कक्षा 6 से 9 और कक्षा 11 के लिए स्कूलों को पूरी तरह से बंद कर ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने का आदेश दे सकती है। वहीं, बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए कक्षा 10 और 12 के लिए कुछ अलग नियम भी बनाए जा सकते हैं।
नोएडा और गाजियाबाद जैसे इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर इतना खराब हो गया था कि प्रशासन की तरफ से पहले ही गाइडलाइंस (Guidelines from the administration) जारी कर दी गइ थी। आने वाले कल को लेकर चर्चा चल रही है कि नर्सरी से लेकर आठवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल अगले आदेश तक बंद रह सकते हैं। कई निजी स्कूलों की तरफ से पहले ही ऑनलाइन क्लासेस का शेड्यूल जारी कर दिया है, ताकि बच्चों को जहरीली हवा से बचाया जा सके।
गुरुग्राम और फरीदाबाद में स्कूलों की छुट्टियां
लगातार गिर रहे कोहरे के कारण गुरुग्राम एवं फरीदाबाद के आसपास के इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम है। गुरुग्राम प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी से पता चल रहा है कि वह स्कूलों को फिजिकल तौर पर बंद करने के पक्ष में है। शिक्षा विभाग की तरफ से भी साफ कहा गया है कि अगर प्रदूषण का स्तर सही नही होता है तो अगले कल यानि सोमवार के दिन स्कूलों का अवकाश रहेगा और कक्षाएं ऑनलाइन मोड (Online Mode Class) में लगाई जाएंगी।
बोर्ड परीक्षार्थियों का क्या होगा...?
फरवरी-मार्च में बोर्ड की परीक्षाएं (Board exams) होनी हैं, ऐसे में बोर्ड की कक्षा के स्टूडेंट्स की छुट्टी करना संभव नही है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि 10 और 12 के स्टूडेंट्स को स्कूल बुलाया जाए, लेकिन उनके लिए आउटडोर एक्टिविटीज (जैसे पीटी या स्पोर्ट्स) पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। मास्क पहनना व एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करना अनिवार्य हो सकता है।
पेरेंट्स के लिए जरूरी गाइडलाइंस
रात 11 बजे तक आने वाले आधिकारिक DM ऑर्डर या स्कूल के वॉट्सएप मेसेज का इंतजार करें।
अगर ऑनलाइन क्लास होती है तो बच्चों के लिए डिवाइस और इंटरनेट कनेक्शन की जांच पहले ही कर लें।
अगर स्कूल खुला भी रहता हो तो बच्चों को N-95 मास्क पहनाकर ही बाहर भेजें।
