Delhi NCR में आंधी तूफान बारिश की चेतावनी, जानिये अगले 3 दिन के मौसम का हाल
Delhi Weather Update : देश की राजधानी दिल्ली में भयंकर गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। लेकिन अब मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले तीन दिनों तक आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। आईये जानते हैं कहां कहां होगी बारिश -
HR Breaking News - (Weather Update)। दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। मई महीने में एक के बाद एक पश्चिमी विश्व सक्रिय होने से झमाझम बारिश का दौर कई दिनों तक जारी रहा था, जिसकी वजह से अधिक गर्मी और लू का एहसास नहीं हुआ। लेकिन जून महीना लगते ही तापमान (Delhi Tempreature) में लगातार तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है। परंतु, अब एक बार फिर मौसम ने यू टर्न लिया है कल यानी 15 जून को राजधानी में तेज हवाओं के साथ कई जगह पर हल्की से हल्की बारिश दर्ज की गई है।
वहीं, आज सुबह से ही राजधानी (Delhi NCR Mausam) में हल्के बादल छाए हुए हैं और बीच-बीच में रुक रुक कर बारिश हुई है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। खराब मौसम के चलते मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है और राजधानी में येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) ने ताजा अपडेट जारी करते हुए दिल्ली में एक बार फिर तेज आंधी-तूफान और बारिश की भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने बताया है कि आज राजधानी में रात को आंधी तूफान के साथ बारिश हो सकती है।
16, 17 और 18 को आंधी तूफान के साथ होगी बारिश -
मौसम विभाग (IMD Latest Update) ने पूर्वानुमान जारी करते हु बताया है कि आज शाम राजधानी में बिजली कड़कने, आंधी तूफान के साथ हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके बाद देर रात गरज चमक के साथ आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
वहीं, 17 और 18 जून को मौसम की बात करें तो इन दोनों ही दिन मौसम साफ रहेगा। लेकिन मौसम विभाग (IMD Weather Update) ने इन तीनों ही दिन के लिए दिल्ली वालों को सावधान रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 16 17 और 18 जून को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
19 से 21 जून के बीच कैसा रहेगा मौसम -
मौसम विभाग (weather Update) ने आगामी मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है 19 जून से लेकर 21 जून तक के लिए आंधी तूफान हॉकी में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है लेकिन मौसम विभाग ने इसको लेकर दिल्ली में कोई अलर्ट जारी नहीं किया है इन तीनों ही दिन अधिकतम तापमान (Delhi Tempreature) 37 से 38 डिग्री के बीच रह सकता है वहीं न्यूनतम तापमान 26 से 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।
आज कैसा रहेगा मौसम -
दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Mausam) वालों को 15 जून और 16 जून दोनों ही दिन भयंकर गर्मी का एहसास हुआ है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, आज जानी 16 जून को 29 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। यह रविवार के मुकाबले सोमवार को 9 डिग्री अधिक है।
IMD लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, राजधानी में पिछले 24 घंटे में बरसात दर्ज नहीं की गई है। हालांकि, रविवार सुबह आसमान में हल्के बादल छाए रहने से कई इलाकों में हल्की बौछारें गिरी हैं, जिससे भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है।
