Aaj Ka Mausam : यूपी-बिहार में आज फिर होगी झमाझम बरसात, IMD ने किया अलर्ट जारी

HR Breaking News - (Delhi NCR Weather Update)। दिल्ली-एनसीआर में पिछले काफी समय से गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। इस दौरान मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि आज दिल्ली में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई जा रही है।
इसके अलावा यूपी में भी बारिश (Rain alert) होने की उम्मीद लगाई जा रही है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि दिल्ली के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। खबर में जानिये मौसम की पूरी जानकारी।
इन राज्यों में होगी झमाझम बरसात-
दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Mausam) समेत इसके आसपास के राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश होने की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है। लगातार आसमान छूता तापमान भी नीचे आने लग गया है। इसकी वजह से लोग चैन की सांस ले रहे हैं।
मौसम विभाग (weather Update) ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि राजधानी दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा यूपी और राजस्थान के भी कई इलाकों में आज बारिश की होने की उम्मीद लगाई जा री है।
दिल्ली में जारी आंधी-बारिश का अलर्ट-
दिल्ली में सुबह-शाम मौसम ठंडा रहा है। शाम को चलने वाली हवाएं उमस को खत्म करती दिख रही है। इस दौरान मौसम विभाग ने आज के लिए राजधानी में आंधी-बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) के मुताबिक आज राजधानी का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना जताई जा रही है।
यूपी-बिहार में ऐसा रहेगा मौसम का हाल-
उत्तर प्रदेश (UP Weather Update) के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय हो गया है, इसकी वजह से बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग के मुातबिक आज प्रयागराज समेत 33 जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है।
इन 33 जिलों के लिए जारी अलर्ट-
इसकी वजह से बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी है। वहीं, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर शामिल किया गया है।
मानसून की एंट्री की संभावना-
बिहार में भी मानसून (Bihar Monsoon Update) की एंट्री होने की वजह से मौसम के मिजाज में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक आज कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका जिलों में भारी बारिश की उम्मीद लगाई जा रही है।
राजस्थान में बारिश की उम्मीद-
राजस्थान (Rajasthan Mausam) में फिलहाल तापमान में गिरावट देखी जा रही है। इसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है। आज राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आज उदयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है।