home page

Kal ka Mausam : उत्तर प्रदेश, बिहार में होगी 96 घंटे तगड़ी बारिश, इन राज्यों के लिए भी अलर्ट जारी

Weather Alert :देश भर में इस बार मानसून की काफी जबरदस्त बारिश देखने को मिली है। ऐसे में कई राज्यों में तो हालात काफी बिगड़ भी गए हैं। लोगों को काफी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। हालांकि बीते एक दो दिनों से कुछ जगहों पर बारिश (Barish Ka alert) से लोगों को राहत भी मिली है। वहीं, इस बीच भारत मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान लगाया गया है कि आगामी दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम कैसा रहने वाला है। विभाग ने बातया है कब और कहां पर बारिश लोगों को सताएगी और कहां लोगों को राहत मिली रहेनी की उम्मीद है।
 | 
Kal ka Mausam : उत्तर प्रदेश, बिहार में होगी 96 घंटे तगड़ी बारिश, इन राज्यों के लिए भी अलर्ट जारी

HR Breaking News (Weather Update UP Delhi) भारत मौसम विभाग की ओर से लेटेस्ट वेदर अपडेट जारी किया गया है। इस वेदर अपडेट में विभाग की ओर से बताया गया है कि देश के किन हिस्सों में आगामी दिनों में भी बारिश का दौर जारी रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार अरुणाचल प्रदेश, मिणिपुर व नागालैंड में 12 से 16 सितंबर तक काफी तेज बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा असम व मेघालय में भी मौसम (Weather Alert) के मिजाज कुछ ऐसे ही रहने वाले हैं। यहां पर 13 से 16 सितंबर तक तेज बारिश होने की संभावना है। ऐसे में अगर आप भी पहले ही जानना चाहते हैं कि आपके क्षेत्र में मौसम कैसा रहने वाला है तो पढ़ें यह खबर।

 

 

16 सितंबर तक यहां होगी बारिश

भारत मौसम विभाग ने जो वेदर पूर्वानुमान जारी किया है, उसके अनुसार आगामी दिनों में देश के कई शहरों में जबरदस्त बारिश होने की संभावना है। विभाग के अपडेट के मुताबिक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 13 सितंबर को तेज से अति तेज बारिश होने के आसार हैं।

वहीं, आगामी 4-5 दिनों में पूर्वी व प्रायद्वीपीय भारत के विभिन्न क्षेत्रों में तेज बारिश (Heavy Rain) हो सकती है। इसके अलावा 13-16 सितंबर तक महाराष्ट्र में भी ज्यादा बारिश होने की संभावना है। इसी के साथ अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 12-16 सितंबर तक बारिश हो सकती है। वहीं, कुछ स्थानों पर इस दौरान जबरदस्त बारिश के साथ आंधी व तूफान आने की भी आशंका है।

जानें कहां होगी भारी बारिश

भारत मौसम विभाग की ओर से जो पूर्वानुमान लगाया गया है उसके मुताबिक छत्तीसगढ़, बिहार और विदर्भ में 12-14 सितंबर तक बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा ओडिशा में भी 12 सितंबर यानी कल हल्की से मध्यम बारिश (Moderate Rain) होने की संभावना विभाग की ओर से जताई गई है।

वहीं 12-15 सितंबर तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल व सिक्किम में भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। वहीं, विभाग का यह भी पूर्वानुमान है कि इस दौरान 13 सितंबर को इन क्षेत्रों में कुछ जगहों पर काफी तेज बारिश भी दर्ज की जा सकती है।

जानें उत्तर प्रदेश और हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी की ओर से लेटेस्ट वेदर अपडेट में बताया गया है कि एक ओर जहां पूर्वी उत्तर प्रदेश में 12, 15 और 16 सितंबर को बारिश होने की संभावना है वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कल यानी 12 सितंबर को बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में भी 13 व 14 सितंबर को बारिश हो सकती है। वहीं, जम्मू कश्मीर में 13 सितंबर को बारिश होने का पूर्वानुमान है।

इस बार उत्तराखंड में भी जबरदस्त बारिश देखने को मिल रही है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड में 12-15 सितंबर तक मध्यम से काफी तेज बारिश होने के आसार हैं।

जानें महाराष्ट्र व गोवा में कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी (IMD rain Alert) की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक मध्य महाराष्ट्र में 12 - 16 सितंबर तक, मराठवाड़ा में 12-14 सितंबर तक तो वहीं कोंकण में 13-16 सितंबर व गोवा में भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं, इस बीच गुजरात में 14 से 16 सितंबर तक बारिश हो सकती है।