kal ka Mausam 13 July : बारिश बनेगी आफत, IMD ने बताया- कल इन राज्यों में मूसलाधार बरसात
Weather Update : देशभर के अलग अलग राज्य में मानसूनी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि एक बार फिर से मानसून ज्यादातर राज्यों में एक्टिव हो चुका है और आने वाले दिनों में इन राज्यों में गरज चमक, बिजली गिरने और आंधी तूफान के साथ भयंकर बारिश होने की संभावना है। आईये जानते हैं कहां होगी सबसे ज्यादा बारिश -
HR Breaking News - (13 july 2025 weather update)। सावन की शुरूआत देश में बारिश के साथ हुई है। आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और झमाझम बारिश होने से मौसम सुहावना बना हुआ है। IMD के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में 13 जुलाई से पूरे हफ्ते गरज चमक के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा। बीच में धूप खिलने से उमस भरी गर्मी परेशान कर सकती है।
13, 14 और 15 जुलाई को पहाड़ी इलाकों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान बादल फटने और लैंडस्लाइड होने की भी चेतावनी जारी की गई है। वहीं, महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश (MP Mausam Update) और झारखंड के मौसम की बात करें तो यहां भी मानसूनी बारिश हो रही है।
अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिण भारत के भागों तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक के अलग अलग भागों में जोरदार बारिश होने का अनुमान है। वहीं, मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मेघालय और पश्चिम बंगाल के ज्यादातर हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने से बाढ़ जैसे हालत बन सकते हैं। इसके साथ ही कई इलाकों में बिजली गिरने और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। ।
जान लें दिल्ली में 17 जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम -
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Mausam) में इस पूरे हफ्ते झमाझम बारिश होगी। इससे उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी और मौसम कूल बना रहेगा। हालांकि, धूप भी निकलने से गर्मी भी परेशान कर सकती है। IMD के अनुसार, 12 से 17 जुलाई तक हर दिन गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। इस दौरान तापमान अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है वहीं न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
यूपी में बदलेगा मौसम -
उत्तर प्रदेश (Up ka Mausam) के ज्यादातर जिलों में बीते कई दिनों से बादलों की आवाजाही जारी है। IMD के अनुसार, 12 और 13 जुलाई और पहले सोमवार को मानसून एक्टिव रहेगा। इस दौरान उत्तराखंड से सटे जिलों में जोरदार बारिश देखने को मिलेगी है।
इसके अलावा बुंदेलखंड के चित्रकूट, महोबा, बांदा, हमीर और झांसी समेत इधर कानपुर, कानपुर देहात, ललितपुर, कौशांबी, फतेहपुर, प्रयागराज और वाराणसी में बादल गरजने और बिजली की कड़कड़ाहट के साथ हल्की व मध्यम बारिश होगी। इसके अलावा मौसम विभाग (Kal Ka Mausam) ने 48 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
झारखंड में येलो अलर्ट -
मौसम विभाग ने 13 से 15 जुलाई तक झारखंड में अति भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है। खराब मौसम (Rain Alert) को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है। IMD ने गुमला, सरायकेला-खरसावां, खूंटी, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में 13 जुलाई के लिए जोरदार बारिश को लेकर येलो अलर्ट जाीर किया गया है।
वहीं, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, दुमका, देवघर, जामताड़ा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में 14 जुलाई के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। मौसम विभाग (IMD Weather) ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहेबगंज जिलों में 15 जुलाई को मूसलाधार बारिश हो सकती है।
बिहार में आंधी तूफान और बारिश का अलर्ट -
बिहार में एक बार फिर से मानसूनी (Bihar Mausam update) बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने 8 जिलों में खराब मौसम का लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले कुछ घंटों में यहां बहुत तेज बारिश होगी। इन जिलों में बादल गरजने, बिजली गिरने और आंधी-तूफान के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना है। अगले कुछ दिनों तक पटना, नवादा, जहानाबाद, जमुई, नालंदा और अरवल में मौसम गतिविधियां तेज रहेंगी।
मुंबई में थमेगा बारिश का दौर -
मुंबई में फिर से शुरू हुई मानसूनी (Mumbai Mausam) बरसात। मौसम विभाग ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि यहां पर जून में सामान्य से अच्छी बारिश हुई है, लेकिन इस हफ्ते मौसमी गतिविधियों में कमी आएगी। आने वाले दिनों में अब बारिश का दौर थमने वाला है। हालांकि, मायानगरी में जुलाई के दौरान सबसे ज्यादा बारिश से शहर तर-बतर रहता है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन हल्की बारिश का अनुमान जताया है। फिलहाल, महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में काले बादल छाए हुए हैं और झमाझम बारिश हो रही है।
राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ बारिश -
राजस्थान में मौसम विभाग (Rajasthan Weather) ने हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। IMD के अनुसार, शनिवार सुबह कई जिलों में झामझम बारिश हुई। इस दौरान सबसे ज्यादा बारिश सांभर (जयपुर) में 87 रिकॉर्ड की गई है। वहीं, इस दौरान सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान जैसलमेर में 39.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
राजस्थान (Rajasthan Tempreature) के अधिकतर हिस्सों में आने वाले दो हफ्ते के दौरान मानसून एक्टि रहने तथा औसत से ज्यादा बरसात होने का अनुमान है। मौसम विज्ञानिकों ने पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर भागों में भी आने वाले एक सप्ताह में मानसून एक्टिव रहने तथा सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई है।
