up ka mausam : अगले 24 घंटे यूपी के इन 50 जिलों में मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

HR Breaking News : (up weather) देशभर में मानसून ने रफ्तार पकड़ रखी है। इस दौरान उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है। ऐसे में देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश दर्ज की जा रही है। ऐसे में कई शहरों में तो जलभराव जैसी स्थिति बनी हुई है। मौसम के मिजाज को देखते हुए IMD की मानें तो आज यूपी के 29 जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है।
इसके अलावा कई जिलों में बिजली गरजने का भी अलर्ट जारी किया गया है। एक जुलाई से अभी तक उम्मीद से 12 फीसदी बारिश अधिक हुई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दिनों में फिलहाल ऐसा ही मौसम बना रहने की उम्मीद है।
ललितपुर में खूब बरसे मेघा
दक्षिणी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Weather) के ललितपुर में सबसे अधिक 54 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा झांसी, महोबा, चित्रकूट में भी बारिश हुई है। रविवार को IMD ने उत्तर प्रदेश के 50 से अधिक जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने तथा बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, बांदा गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास।
इन जिलों में बिजली गिरने के आसार
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास।
लखनऊ के मौसम को लेकर भी जारी हुआ अपडेट
राजधानी लखनऊ (Lucknow Weather) में शनिवार को सुबह के समय आसमान साफ रहा। दिन में अचानक काले बादल छा गए और कुछ स्थानों पर हल्की तो कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। दिन में बारिश होने से कुछ देर के लिए मौसम सुहावना हो गया। वहीं, कुछ देर बाद फिर से धूप निकली।
IMD के अनुसार आज भी राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाज आई रहेगी कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक ने कहा कुछ ऐसा
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर का कहना कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Weather) में दक्षिण पश्चिम मानसून सक्रिय है जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश का सिलसिला (series of rains) जारी है।
आने वाले 5 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। अधिकतम न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थान पर आज तेज बरसात होने के आसार है।