home page

UP me barish : अब उत्तर प्रदेश के इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD का अलर्ट जारी

UP me barish : उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ बारिश का दौर जारी है। फिर से उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश होने वाली है। उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। आईएमडी की ओर से बताया गया है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के किन जिलों में कितनी बारिश होने वाली है।

 | 
UP me barish : अब उत्तर प्रदेश के इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD का अलर्ट जारी

HR Breaking News (Up Rain Alert) इस बार उत्तर प्रदेश में सामान्य से 5% बारिश ज्यादा हो चुकी है। 15 जुलाई तक उत्तर प्रदेश में बारिश का आंकड़ा देखें तो सामान्य से ऊपर ही चल रहा है।

 

अब तक प्रदेश में 230.3 एमएम बारिश (Rain Alert) दर्ज की जा चुकी है। जबकि सामान्य तौर पर 1 जून से 15 जुलाई तक 220 एमएम बारिश होनी होती है। यानी की 5% बारिश अधिक हुई है। 

 

पश्चिम उत्तर प्रदेश में हुई ज्यादा बारिश 


उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में इस बार 16% कम बारिश (Rain in UP) हुई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 205 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जबकि सामान्य तौर पर 15 जुलाई तक 243.5 एमएम बारिश दर्ज की जाती है।

वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 266.6 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है जबकि आमतौर पर 15 जुलाई तक 187.1 एमएम बारिश होती है। यहां 43 परसेंट ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है। 

इन जिलों में हुई ज्यादा बारिश


उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 300 एमए से ज्यादा बारिश (Record Rain in UP) दर्ज की जा चुकी है। संभल में 368.3 एमएम बारिश हो चुकी है तो मुजफ्फरनगर में 342.2 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

वहीं महोबा में 360 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। सबसे ज्यादा बारिश ललितपुर में हुई है, जहां पर 634.4 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। यह सामान्य से 194% अधिक है। आमतौर पर 15 जुलाई तक ललितपुर में 215.5 एमएम बारिश होनी होती है। इसी प्रकार हमीरपुर में भी 427.8 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है जो की सामान्य बारिश 186.6 से 129% अधिक है।

बुलंदशहर में 366.3 एमएम बारिश हुई है जो सामान्य से 40% ज्यादा है। आमतौर पर 251 एमएम बारिश होनी चाहिए थी। चित्रकूट में भी 403.5 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है, यह सामान्य से 76% ज्यादा है। आमतौर पर चित्रकूट में 15 जुलाई तक 228 पॉइंट 9 एमएम बारिश होती है। 

इन इलाकों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी 


उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली व आसपास के क्षेत्र के लिए बुधवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट (UP me barish ka alert) जारी किया गया है।

24 अन्य जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दक्षिणी यूपी और पूर्वी यूपी में गोरखपुर से लेकर प्रयागराज तक भारी बारिश की संभावना है। 52 जिलों में भी बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। 

इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी 


उत्तर प्रदेश (UP Rain Alert) के चंदौली मिर्जापुर सोनभद्र और आसपास के क्षेत्र के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि बांदा, चित्रकूट, प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशांबी, भदोही, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, महोबा, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़ के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

News Hub