home page

UP ka Mausam : अगले 2 दिन यूपी के इन जिलों में होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

UP ka Mausam : देश भर में चल रहे बारिश के दौर को देखते हुए मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर भी बड़ा अपडेट जारी किया है तथा बताया है कि अगले दो दिन यूपी के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। चलिए खबर में आपको बताते हैं कि उत्तर प्रदेश के किन-किन जिलों में मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है।
 | 
UP ka Mausam : अगले 2 दिन यूपी के इन जिलों में होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

HR Breaking News : (UP Rain Alert) देशभर में मानसून ने पूरी रफ्तार पकड़ रखी है। बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो यहां भी बारिश का दौर चला हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में शानदार बारिश देखने को मिलेगी।

आईएमडी ने आज रात के लिए सहारनपुर, शामली, बरेली, पीलीभीत समेत उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर से सटे कई जिलों में भीषण बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। इन इलाकों में IMD ने यलो अलर्ट भी जारी किया है।


मौसम विभाग ने यूपी के 30 से ज्यादा जिलों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया


IMD ने प्रदेश (UP Weather) के 30 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग ने खराब मौसम के दौरान लोगो को सावधानी बरतने के बारे में भी कहां है। बता दें कि मानसून (Monsoon latest updates) के सक्रिय होने से तापमान में गिरावट आई है और लोगों को उमस से काफी राहत मिली है। अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

तेज बरसात की संभावना


मौसम विभाग के अनुसार, (IMD Latest Updates) पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड के कुछ जिलों में तेज बरसात के आसार है, जिसमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में शामिल हैं।

बादल गरजने का भी अनुमान 


मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अपडेट (IMD Latest Updates) के मुताबिक, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर , मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा और उसके आसपास के इलाकों में वज्रपात और बादल गरजने का अनुमान है।

News Hub