home page

Up ka Mausam : यूपी के 34 जिलों में भारी बारिश, रेड अलर्ट हुआ जारी

IMD Rain Alert : उत्तर प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है। हाल ही में मौसम विभाग ने यूपी के 40 से ज्यादा जिलों में मूसलाधार बारिश होने की भविष्यवाणी की है। इसके लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी किया है। आईये जानते है प्रदेश में मानसून की एंट्री किस दिन होगी। 

 | 
Up ka Mausam : यूपी के 34 जिलों में भारी बारिश, रेड अलर्ट हुआ जारी

HR Breaking News - (IMD Rain Alert)। देश भर में मानसून एक्टिव हो चुका है। हाल ही में बंगाल की खाड़ी में बन रहे मौसमी सिस्टम के चलते एक बार फिर सुस्त पड़ चुके मानसून को रफ्तार मिली है। अब बाकी बचे राज्यों में मानसून (Monsoon Update) तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश में भी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। 


मौसम विभाग (weather update) ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि प्रचंड गर्मी के बाद उत्तर प्रदेश में अब दक्षिण पश्चिम मानसून 20 जून को दस्तक देने वाला है। इसके अलावा मौसम विभाग ने प्रदेश (UP Mausam) के 40 से ज्यादा जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की व मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने खराब मौसम के चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। 

 

 

मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने रिपोर्ट में बताया है कि प्रदेश मैं गरज चमक, तेज हवाओं और बिजली गिरने के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना जताई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया है। IMD के मुताबिक, राज्य के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बरसात हो सकती है। बारिश का यह दौर अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा। 

इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश - 

IMD ने 21 और 22 जून को प्रयागराज सहित 33 जिलों में मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं। बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही और आसपास के क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यलो अलर्ट की लिस्ट में प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कानपुर नगर और देहात, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, झांसी, ललितपुर सहित कई जिले शामिल हैं। 


यहां बिजली गिरने, तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश होने की चेतावनी जारी की है। प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, मऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर जैसे 20 से ज्यादा जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट

IMD ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया है कि उत्तर प्रदेश में मानसून (UP Monsoon Update) ने कुछ उत्तरी पश्चिमी कुछ जिलों और एनसीआर को छोड़कर पूरे प्रदेश को कवर कर लिया है। आज प्रदेश के दक्षिणी इलाकों सेमत विंध्य क्षेत्र और बुंदेलखंड में जबरदस्त बारिश हुई है। इससे मौसम कूल कूल बना हुआ है। और लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है। 


 बता दें कि अब यह बारिश का दौर अगले कई दिनों तक चलने वाला है। मौसम विभाग (weather update) ने बताया है कि अगले दो से तीन दिनों के दौरान मानसून पूरे प्रदेश में फैल जाएगा। 20 और 22 जून के बीच कई स्थानों पर बहुत तेज बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट - 

शनिवार यानी आज सुबह प्रयागराज (Prayagraj Mausam) में मूसलाधार बारिश हुई है। कई इलाकों में अति बारिश होने की वजह से सड़कें पानी मे डूबी नजर आई। वहीं मिर्जापुर में तेज बारिश के चलते नेटवर्क रेलवे ब्रिज के नीचे भारी जलभराव हुआ है। 


प्रतापगढ़ के लालगंज में रात को हुई तेज बारिश के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया। कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। ऐसे में मौसम विभाग ने (Weather update) लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। 
 

News Hub