home page

UP Ka Mausam : यूपी के इन जिलों में होगी आफत की बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

UP Weather update : यूपी में मानसूनी बारिश हो रही है। कई दिनों से ही मौसम सुहावना बना हुआ है। आतौरपर पर प्रदेश में इस समय तक 220.3 MM बारिश दर्ज की जाती है, लेकिन मानसून के आने के बाद से अबतक 220.0 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 5 प्रतिशत से अधिक है। इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी के इन जिलों में गरज चमक के साथ आफत की बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

 | 
UP Ka Mausam : यूपी के इन जिलों में होगी आफत की बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

HR Breaking News - (UP Weather Update)। उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय हो चुका है। पिछले कई दिनों से ही झमाझम बारिश हो रही है इससे मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज यानी 16 जुलाई को अति भारी से भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।


इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Up Mausam) में भी कई जगहों पर गरम चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई हे। पश्चिमी और पूर्वी प्रदेश के दोनों भागों में कहीं-कहीं तेज मेघगर्जन और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग (IMD Weather) ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि 17 और 18 जुलाई को भी जोरदार बारिश होगी। 

 

 

यूपी की इन इलाकों में होगी भारी बारिश - 

मौसम विभाग ने लखनऊ (Lucknow ka Mausam) और आसपास के इलाकों में हल्के बाद छाए रहने का अनुमान जताया है। इस दौरान कई जगहों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। IMD के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिमी मानसून सामान्य रहा।

पूर्वी उत्तर प्रदेश (UP Rain Alert) में कई जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की व मध्यम बारिश होगी। वहीं, एक-दो जगहों पर बहुत तेज बारिश भी हो सकती है।  पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो यहां ज्यादातर जिलों में हल्की व मध्यम बारिश होगी, जबकी कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।  पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज गरज चमक के स हल्की बारिश हो सकती है।

 


मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) का कहना है कि आज भी वाराणसी के आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान तेज गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश भी हो सकती है। IMD के अनुसार, गोरखपुर में भी सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे। गरज के साथ बारिश हो सकती है। 


आगरा में भी गरज चमक के साथ झमाझम बरसात हो सकती है। अलीगढ़ में आसमान साफ रहेगा। इस दौरान तापमान में भी कोई खास बदलाव होने की कोई संभावना नहीं है। प्रयागराज (Prayagraj weather) में बारिश से दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है।

17 जुलाई को इन जिलों में होगी बारिश - 


मौसम विभाग (Mausam Update) ने 17 जुलाई को भी प्रदेश के अलग अलग जिलों में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की है। बरेली में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश होगी। कानपुर में आज हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। मेरठ में मौसम विभाग का कहना है कि वेस्ट यूपी (UP Mausam) में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी। कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है। मुरादाबाद में सुबह से ही बादल छाए रहेंगे। मध्यम बारिश होने की संभावना है।