UP Ka Mausam : यूपी में आज बरसेगी आग, IMD ने जारी किया हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट, जान लें लू से कैसे करें बचाव
HR Breaking News (ब्यूरो) : UP Weather Update- यूपी में भीषण गर्मी (heatwave in UP) के का कहर रोजाना बढ़ता ही जा रहा हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, 20 मई यानी सोमवार को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर लू चलने के आसार है।
पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं लू, बादल गरजने, बिजली गिरने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। इसके साथ ही लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी समेत 48 जिलों में लू चलने की संभावना (heatwave alert in UP) है।
इन 48 जिलों में लू का अलर्ट
सोमवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, संतरविदास नगर और फर्रुखाबाद जिले में लू का अलर्ट जारी हुआ है। साथ ही कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और एटा में लू (loo in UP) चलने की संभावना है।
वहीं आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में ऊष्ण लहर यानी लू चलने की संभावना है।
इसके अलावा चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ और बाराबंकी जिले में लू चलने के आसार है। अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, हापुड़, बुलंदशहर, कासगंज और उसके आसपास के इलाकों में लू चलने की संभावना है।
वहीं 21 मई को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं, जबकि पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। इसके साथ ही 22 मई से 25 मई तक पूर्वी यूपी में बारिश (rain in up) होने की संभावना है।
विभाग ने जारी किया हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा है। ताजनगरी आगरा का तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि सर्वाधिक गर्म रहा है। तो वहीं झांसी में तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अब आने वाले दिनों भीषण गर्मी का कहर देखने को मिलेगा। 20 मई से लेकर 22 मई तक प्रदेश के कई जिलों में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट (Orange alert of heatwave) है।
आगरा का अधिकतम पारा 47 डिग्री सेल्सियस पहुंच (temperature in UP) गया। तेज धूप और गर्म हवा से लू लगने या हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर पूर्वाह्न 11 से शाम 4 बजे तक बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है।
ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने लोगों को तेज धूप में न निकलने की सलाह दी गई है और भीषण गर्मी के मौसम में अगर किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी जा रही है।
आगरा आने वाले पर्यटकों के लिए भी भीषण गर्मी को देखते हुए ताजमहल पर एक अस्पताल बनाया गया है जिस पर डॉक्टरों की तैनाती की गई है, ताकि गर्मी के दौरान अगर किसी पर्यटक को कोई परेशानी होती है तो डॉक्टर तत्काल उनको अटेंड कर सकें।
इस लू से कैसे करें बचाव
लखनऊ स्थित मैक्स हॉस्पिटल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ स्वदेश सिंह ने बताया कि यूपी में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं और बहुत ही हल्के रंग के कपड़े पहनें।
वहीं धूप में निकलते वक्त आंख में चश्मे और छाते का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि घर से निकलते वक्त शरीर को कपड़े से ढंके। सुबह 11 से शाम पांच बजे के बीच बिना जरूरी काम के बाहर न निकलें। पेय पदार्थों जैसे लस्सी, नींबू पानी, छाछ, खीरा, शर्बत और सत्तू का ज्यादा से ज्यादा सेवन (How to protect yourself from heat stroke) करें।