home page

UP ka mausam : अगले 3 दिन यूपी के इन 40 जिलों में बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट

UP ka mausam - उत्तर प्रदेश में मौसम करवट लेने वाला है अब जल्द ही प्रदेशवासियों को प्रचंड गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के (IMD UP Rain Alert) मुताबिक यूपी के 40 से अधिक जिलों में बादलों की गर्जन, व्रजपात और तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। चलिए नीचे खबर में जानते हैं -
 | 
UP ka mausam : अगले 3 दिन यूपी के इन 40 जिलों में बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट

HR Breaking News - (UP Rain Alert)। उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है वहीं, कई राज्यों में लू का भी कहर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक अब उत्तर प्रदेश के मौसम का मिजाज बदलने वाला है। दरअसल, नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) एक्टिव होने से पूर्वी और पछुआ हवाओं के टकराव के कारण मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है। 


ऐसे में  प्रदेश (Up Mausam Update) के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है, हालांकि रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। 


प्रदेश के इन जिलों में 13 अप्रैल तक होगी बारिश - 


उत्तर प्रदेश (UP Today Mausam update) के अन्य जिलों के मौसम की बात करें तो आगरा, झांसी, प्रयागराज, हमीरपुर और कानपुर जैसे जिलों में बीते दिनों तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा पहुंचा था, जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। यहां तक की दोपहर के बाद लोगों ने घरों से बाहर निकलना तक बंद कर दिया। लेकिन अब भयंकर गर्मी से राहत मिलने वाली है।

मौसम विभाग (IMD UP Rain Alert) के ताजा अपडेट के मुताबिक 13 अप्रैल तक प्रदेश में बादलों की गर्जन, तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। 

इन जिलों में व्रजपात और बारिश का अलर्ट - 

नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। आज भी प्रदेश के कई जिलों में बादल छाने से बूंदाबांदी हुई है। IMD ने प्रतापगढ़ (Pratapgarh Weather), वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ (Lucknow Today Weather), कानपुर नगर, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर समेत 45 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक बिजली गिरने और कहीं-कहीं बौछारे गिरने की संभावना जताई है।

इन जिलों में चलेगी तेज हवाएं - 

प्रदेश के ज्यादातर जिलों में जहां तेज बारिश का अलर्ट है। वहीं अन्य जिलों में तेज 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग (weather Update) का अनुमान है कि इन जिलों में झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं, जिससे मौसम खुशनूमाना बना रहेगा और तापमान में गिरावट होगी। IMD ने व्रजपात का अलर्ट जारी किया है और खराब मौसम के दौरान सावधान रहने की सलाह दी है।