home page

UP Ka Mausam : यूपी में 30-35 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, 15 फरवरी तक इन जिलों में झमाझम बारिश

UP Weather News : उत्तर भारत को तो ठंड़ से थोड़ी राहत मिल गई है लेकिन यूपी में अभी भी सर्द हवाएं ठंड़ का अहसास करा रही है। पश्चिमी विभोक्ष के चलते 12 फरवरी से यूपी के मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल सकता है, जिसकी वजह से  प्रदेश के कई जिलों में करीब 30-35 किलोमीटर की स्पीड से हवा चल सकती है। आइए विस्तार से जानें मौसम का हाल...

 | 

HR Breaking News, New Delhi : यदि पूरे उत्तर भारत की बात की जाए तो ठंड से वैसे तो बहुत राहत मिली है लेकिन अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पर चलने वाली बर्फीली सर्द हवाओं (icy winds) से मौसम ठंडा ही है. दूसरी ओर मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि पश्चिमी विभोक्ष के असर की वजह से आज यानी 12 फरवरी से यूपी के मौसम में काफी बदलाव देखा जा सकता है. ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में करीब 30-35 किलोमीटर की रफ्तार से हवा के बने और हल्की बारिश पड़ने के आसार जताए (UP Ka Mausam) गए है. 

कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम


यूपी (UP weather) में दिन के समय तो तेज चमचमाती धूप निकलने लगी है लेकिन रात के समय पड़ने वाली ठंड ने अभी लोगों की परेशानी बरकरार रखी है. जिसकी वजह से बुखार के मरीज की तादाद बढ़ी हुए हैं. आज यानी 12 से 15 फरवरी के बीच प्रदेश के करीब 40 से अधिक जिलों में बारिश पड़ने की संभावना मौसम विभाग (IMD) ने जताई है. लखनऊ के मौसम की बात करें वहांपूरे हफ्ते मौसम साफ रहने वाला है. पश्चिमी डिस्टर्बेंस के असर से लखनऊ में वैसे बूंदाबांदी हो सकती है. IMD के अनुमान के मुताबिक पूरे हफ्ते लखनऊ का न्यूनतम टेंप्रेचर  10 से 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने वाला है. अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस भी दर्ज की जा सकती है.


यूपी के इन जिलों के मौसम का हाल


मौसम विभाग (FD) की जानकारी के अनुसार फरवरी के इस महीने के 12 से 14 तारीख को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ-कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ पानी की बौछारें पड़ सकती है. यूपी के पश्चिमी इलाके में मौसम के ठंडा बने रहने के आसार हैं और हाथरस, मेरठ, गौतम बुद्ध नगर का टेंप्रेचर 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आने वाले दो दिन में इन क्षेत्रों में धुंध का प्रभाव (fog effect) भी देखा जा सकेगा. बात करें पूर्वांचल की तो दिन में इस एरिया में तेज धूप खिल रही है और आगे मौसम बिल्कुल सामान्य रहने वाला है. वहीं गोरखपुर, प्रयागराज का टेंप्रेचर 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.