UP ka mausam : यूपी में अगले 5 दिन इन जिलों में बारिश-आंधी-तूफान, IMD ने जारी किया अलर्ट
UP ka mausam : प्रदेश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। इस बीच मौसम विभाग के मुताबिक आपको बता दें कि मानसून पूरे उत्तर प्रदेश तक पहुंच चुका है। यूपी में अगले पांच दिन इस जिलों में भारी बारिश-आंधी और तूफान के आसार है। ऐसे में आप भी जान लें कि आने वाले दिनों में आपके शहर के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।

HR Breaking News Digital Desk- Weather Today News: पिछले 2-3 दिनों से उत्तर प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश से सूबे वासियों ने बड़ी राहत महसूस की है। पूर्वाचंल के साथ-साथ यूपी के लगभग 65 जिलों में जुलाई के महीने में सामान्य से अधिक बारिश की होने की संभावना बन रही है।
यूपी में अगले 4 से 5 दिन बारिश-
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश में अगले 4 से 5 दिनों तक रुक-रुककर बरसात होती रहेगी। इस दौरान प्रदेश में दिन के साथ-साथ रात का तापमान सामान्य से नीचे रहने के पूर्वानुमान हैं। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मानसून पूरे उत्तर प्रदेश तक पहुंच चुका है। बुधवार 3 जुलाई और गुरुवार 4 जुलाई को यूपी के 35 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी के इन जिलों में बिजली-बारिश-
मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ समेत गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, कानपुर नगर, सुलतानपुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, कानपुर देहात, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।