home page

UP News : उत्तर प्रदेश में नया वेदर अलर्ट जारी, सोमवार मंगलवार को इन जिलों में होगी जमकर बारिश

Monsoon IN UP : जुलाई माह का आखिरी सप्ताह चल रहा है और अब तक यूपी में बारिश और धूप का सिलसिला जारी है। अब इसी बीच आईएमडी की ओर से यूपी (UP Ka Mausam)में मौसम को लेकर नया वेदर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि कल सोमवार 28 जुलाई और 29 जुलाई को यूपी के कई जिलों में जमकर बारिश हो सकती है। आइए जानते हैं यूपी के मौसम के बारे में।

 | 
UP News : उत्तर प्रदेश में नया वेदर अलर्ट जारी, सोमवार मंगलवार को इन जिलों में होगी जमकर बारिश

HR Breaking News (IMD Weather Alert) यूपी में मौसम का मिजाज मिलाजुला लग रहा है। इस दौरान कहीं बारिश हुई तो कहीं लोग दिनभर उमस से बेहाल रहे, लेकिन बीते दिनों यूपी के कई जिलो में मौसम ने करवट ली है।

 

मौसम विभाग (IMD Weather Alert) ने यूपी के कई जिलों में आज 27 जुलाई को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। आइए खबर में जानते हैं कि आने वाले दिनों में यूपी में मानसून का क्या असर रहने वाला है। 

 

बीते दिनों किन जिलों में हुई भारी बारिश


मौसम एक्सपर्ट के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को भी झांसी, जालौन, बांदा, उन्नाव, रायबरेली समेत बुंदेलखंड व तराई इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। हालांकि अन्य उमस का माहौल रहा। उनका कहना है कि आज 27 जुलाई को भी ऐसा ही मौसम (UP Weather Forecast) बने रहने के आसार हैं।

इस दौरान बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। इस दौरान कहीं मध्यम बारिश (UP Rain Alert) तो कहीं तेज बारिश होगी। इसके साथ ही बुंदेलखंड, तराई क्षेत्र और उत्तराखंड से सटे अन्य जिलों में बारिश के आसार है।

उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल


बीते दिनों भी यूपी (UP Weather Forecast) के कई जिलों में दिनभर बादलों की आवाजाही लगी रही। जिसने लोगों को खूब परेशान किया। ऐसे में बीच-बीच में आसमान में बादल तो बार-बार उमड़े, लेकिन बारिश नहीं हुई।

बता दें कि बादलों और धूप के बीच इस लुकाछिपी का यह खेल शाम तक जारी रहा। इसके बाद कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी रिकॉर्ड की गई तो कहीं तेज हवा के झोकों से वातावरण में नमी महसूस हुई ।

यूपी में मौसम का हाल


मौसम विभाग (IMD Rain Alert) का कहना है कि आज भी बीते दिनों जैसा ही मौसम रह सकता हैं, लेकिन कल 27 जुलाई को अच्छी-खासी बारिश के आसार है। इस दौरान राजधानी में धीमी से मध्यम बारिश हो सकती  हैं।

मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि हवा का सिलसिला आज भी जारी रहेगा। इस दौरान धूप के बीच बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। हालांकि इस दौरान कुछ जगहों पर बारिश (UP Rain Alert)और बूंदाबांदी भी हो सकती है।


बीते दिनों लखनऊ का अधिकतम तापमान (maximum temperature of lucknow) 34.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से 1.4 डिग्री ज्यादा रहा है। वहीं, न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है, जो देखा जाए तो सामान्य से 0.2 डिग्री कम दर्ज किया गया। आज 27 जुलाई को अधिकतम तापमान में आंशिक कमी आ सकती है।

कब तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला


इन इलाकों के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, बिहार (Bihar Weather Forecast) के कुछ इलाकों, पश्चिमी राजस्थान में  भी थोड़ी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही बिहार, कर्नाटक, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, पश्चिम मध्य प्रदेश में वज्रपात के साथ ही तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai Ka Mausam) में आज 27 जुलाई को बारिश का येलो अलर्ट (IMD Yellow Alert)जारी किया गया है। कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। इस भारी बरसात के चलते ओडिशा के बालासोर में कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं।

बता दें कि आने वाला सप्ताह दिल्ली-एनसीआर (Delhi Weather Updates) के लोगों के लिए सुहावना रह सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में आज 27 जुलाई से जो बारिश का दौर शुरू होगा जो 1 अगस्त तक जारी रहेगा।