UP Rain Alert : दो दिन हल्की बारिश के बाद इस दिन से शुरू होगी झमाझम बारिश, IMD ने दी जानकारी
HR Breaking News - (weather Update)। उत्तर प्रदेश में इस समय बारिश हो रही है। लेकिन अगले दो दिनों के दौरान भारी बारिश का सिलसिला पूरी तरह से थम जाएगा। उसके बाद फिर से झमाझम बारिश शुरू हो जाएगी। आने वाले दिनों में बारिश का ये दौर जारी रहने वाला है। इसकी वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। खबर में जानिये यूपी के मौसम की पूरी जानकारी।
बारिश की वजह से जलभराव की संभावना-
उत्तर प्रदेश (UP Weather Update) में इन दिनों झमाझम बारिश दर्ज की जा रही है। प्रदेश में कई जगहों पर बारिश होने की वजह से जलभराव होने की स्थिति बन गई है। कई नदियों में पानी का जलस्तर से बढ़ गया है। प्रदेश में 31 जुलाई और 1 अगस्त को भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसकी वजह से प्रदेश में गर्मी और उमस की संभावना लगाई जा रही है।
बारिश और गरज चमक के आसार-
31 जुलाई को पश्चिमी यूपी के ज्यादातर स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना लगाई जा रही है। ठीक इसी तरह पूर्वी यूपी (Up ka Mausam) में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है। यहां पर गरज चमक में साथ-साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद लगाई जा रही है। हालांकि इस दौरान दोनों हिस्सों में भारी बारिश होने का अलर्ट नहीं जारी हुआ है।
जानिये आपके शहर में होगी कितनी बरसात-
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने बुधवार को रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें बताया गया था कि कानपुर ग्रामीण में 17 मिमी, फुरसतगंज में 16.6 मिमी, उरई में 15 मिमी, हमीरपुर में 13 मिमी तक बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही कानपुर शहर में 5.7 मिमी, वाराणसी बीएचयू में 5.4 मिमी, सुल्तानपुर में 13.6 मिमी, अयोध्या में 11 मिमी, बस्ती में 11 मिमी और लखनऊ में 9.6 मिमी तक बारिश दर्ज की जा रही है।
कानपुर समेत बाकी जिलों में दर्ज इतनी बरसात-
इसके अलावा वाराणसी बीएचयू (Varanasi BHU) में 34.8 डिग्री, कानपुर ग्रामीण में 34.6 डिग्री, बाराबंकी में 31.4 डिग्री, इटावा में 31.6 डिग्री, लखीमपुर खीरी में 32 डिग्री अधिकतम तापमान (UP Tempreature) दर्ज किया गया है। प्रयागराज में 33.4 डिग्री, बस्ती में 34 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर दर्ज बारिश-
1 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी (UP Ka Mausam) में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना लगाई जा रही है। इस अवधि में भी प्रदेश में भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके साथ ही 2 और 3 अगस्त को भी कुछ स्थानों पर ही बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद लगाई जा रही है।
हालांकि 3 अगस्त को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। 4 और 5 अगस्त को दोनों हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही बादल गरजने व बिजली चमकने के भी संभावना जताई गई है।
