UP Rain Alert : यूपी में आफत की बारिश, मौसम विभाग ने बताया कल इन 35 जिलों में भरी बरसात
UP weather 12july 2025 : उत्तर प्रदेश का मौसम करवट लेने वाला है। पिछले कई दिनों से हो रही हल्की बारिश अब रौद्र रूप धारण करने वाली है। मौसम विभाग ने यूपी (UP Rain Alert ) के 40 से ज्यादा जिलों में गरज चमक, तेज आंधी तूफान और बिजली गिरने के साथ ही आफत की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। आईये जानते हैं किस किस दिन होगी बारिश -

HR Breaking News : (UP weather 12july 2025)। देशभर में मानसून एक्टिव हो चुका है चारों और झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है। IMD के मुताबिक, कल यानी 12 जुलाई को प्रदेश (Up Rain Alert) के मुरादाबाद मंडल में गरज चमक और हवाओं के साथ भारी से अति भारी बरसात होने की संभावना है। ऐसे में प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालत बन सकते हैं। मौसम विभाग ने खराब मौसम के चलते लोगों को सर्तक रहने की सलाह दी है।
12 जुलाई को इन जिलों में आंधी तूफान और बारिश -
इस बार सावन की शुरूआत आंधी तूफान और मूसलाधार बारिश के साथ हुई है। मानसून (monsoon update) भी देश के ज्यादातर राज्यों में एक बार फिर से एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में गरज चमक और तेज आंधी तूफान के साथ बहुत जोरदार बारिश होने की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने 11 जुलाई से 13 जुलाई तक मौसम खराब रहने का अनुमान जताया है। खासकर पूर्वी और पश्चिमी यूपी (up weather update) के जिलों में मेघगर्जन और बिजली कड़कड़ाने के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है।
आगरा के मौस में आएगा बड़ा बदलाव -
यूपी में बारिश का दौर शुरू होने से पहले ही आगरा में मौसम (Up Ka Mausam) ने करवट ले ली है। यहां पर बुधवार यानी 9 जुलाई से ही बरसात की शुरूआत हो गई है, लेकिन 98 प्रतिशत तक पहुंची आद्रता ने लोगों को बेहाल कर दिया है। IMD ने आज प्रदेश में बिजली गिरने और तेज आंधी की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की मानें तो 12 और 13 जुलाई को भी प्रदेश में भारी बारिश होगी।
पूर्वी यूपी के इन 8 जिलों में होगी बहुत तेज बरसात -
मौसम विभाग ने मुरादाबाद समेत पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश (UP Weather july 2025) में अगले दो से तीन दिन तक गरज चमक के साथ हल्की व मध्यम बारिश होने के आसार जताए हैं, लेकिन आईएमडी ने प्रदेश के इन 8 जिलों में बहुत तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं, मौसम विभाग (aaj ka mausam) ने पूर्वानुमान जारी किया है कि राजधानी लखनऊ में 16 जुलाई के बाद जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है।
इन जिलों में लगातार तीन दिन होगी बारिश -
मौसम विभाग (kal Ka Mausam) ने 11 जुलाई से 13 जुलाई तक प्रदेश के इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इस लिस्ट में ये जिले शामिल हैं - मुरादाबाद, बांदा, संभल, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, प्रयागराज, चित्रकूट, कौशांबी, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाके हैं।
40 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट -
IMD ने मुरादाबाद समेत प्रदेश (IMD Rain Alert) के 40 से अधिक जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और प्रदेश के अलग अलग जिलों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। इस दौरान कई जगहों पर बाढ़ जैसी समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है। इसलिए मौसम विज्ञानिकों ने खराब मौसम के चलते लोगों को सावधान रहने की अपील की है।