home page

UP Rain Alert : उत्तर प्रदेश में 31 जुलाई तक होगी भारी बारिश, 28 और 29 को बादल बरसाएंगे कहर

UP Rain Alert : मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर तगड़ा अलर्ट जारी किया गया है। मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है और मध्य उत्तर प्रदेश में तगड़ी बारिश देखने को मिली है। अभी 31 जुलाई तक का मौसम विभाग (IMD rain Alert) की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों को बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की घटनाओं के प्रति भी सचेत रहने का अलर्ट किया गया है। 

 | 
UP Rain Alert : उत्तर प्रदेश में 31 जुलाई तक होगी भारी बारिश, 28 और 29 को बादल बरसाएंगे कहर

HR Breaking News (UP Rain) उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला देखने का मिल रहा है। पूरे प्रदेश में इस बार मानसून की अच्छी खासी बारिश (barish ka alert) हुई है। अब तक के आए आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में सामान्य से 6% कम बारिश हुई है, हालांकि इसे भी सामान्य श्रेणी में ही काउंट किया जाता है।

 

 

उत्तर प्रदेश में कुल 284.3 एमएम बारिश (barish ka alert) हो चुकी है। जबकि आमतौर पर इस दिन तक 304.1 एमएम बारिश होती है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में पूर्वी उत्तर प्रदेश की अपेक्षाकृत ज्यादा बारिश हुई है। मौसम विभाग की ओर से 31 जुलाई तक का फिर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। 

आज कहां हुई बारिश 
 

उत्तर प्रदेश में शनिवार को मध्य भाग में बारिश (barish alert) ज्यादा देखने को मिली। लखनऊ व आसपास के जिलों में तेज बारिश के कारण जल भराव की समस्या का भी सामना करना पड़ा।

कल यानी शुक्रवार को भी राजधानी लखनऊ में तगड़ी बारिश हुई थी, जिससे लोगों को बिजली चले जाने से और जलभराव से परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

पूरी तरह से बदला मौसम 
 

उत्तर प्रदेश में मौसम (UP me barish ka alert) पूरी तरह से बदल गया है। बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। शुक्रवार से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला आगे भी चलने वाला है।

शुक्रवार को लखनऊ में भयंकर बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आने वाले दिनों में और भारी बारिश होने का अनुमान है।  

इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट 
 

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश (UP me barish ka alert) में शनिवार रात से लेकर रविवार सुबह तक बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज, आगरा, चित्रकूट, बांदा में भारी बारिश की संभावना है।

इसके साथ ही ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, पीलीभीत में भारी बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने के भी आसार है। प्रयागराज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी, बलिया में बिजली गिरने का भी आसार है।

इन जिलों में गिर सकती है बिजली, अलर्ट जारी 
 

मौसम विभाग (IMD Rain Alert) की ओर से ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, बदायूं, शाजापुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, औरैया, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, एटा, कासगंज, हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, सहारनपुर, मऊ, गाजीपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कौशांबी, चित्रकूट और बांदा में बिजली गिरने का अंदेशा जताया गया है। 

31 जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम 
 

मौसम वैज्ञानिकों (IMD Rain Alert) का मानना है कि उत्तर प्रदेश में 31 जुलाई तक कई इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसमें 27 जुलाई को प्रदेश में भारी बारिश की संभावना नहीं है, परंतु 28 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है। 29 जुलाई को पूरे प्रदेश के लिए बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। 31 जुलाई तक हल्की से माध्यम बारिश होने का अनुमान है।