UP me barish : उत्तर प्रदेश में मिलेगी बारिश की डबल डोज, 2 दिन होगी मूसलाधार बारिश
UP Weather Today :उत्तर प्रदेश में पिछले काफी समय से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। अब यूपी में बारिश का डबल डोज देखने को मिलेगा। यहां पर आने वाले दिनों में झमाझम बरसात (Today weather Forecast) दर्ज की जाने वाली है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि यूपी में अगले 2 दिनों तक मूसलाधार बारिश होने के आसार है।
HR Breaking News (UP Weather Forecast)। यूपी में आने वाले दिनों में झमाझम बारिश का दौर जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि यहां पर आने वाले दो दिनों में झमाझम बारिश (Rain Alert) होने के आसार लगाए जा रहे हैं। बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जाने की संभावना है। आने वाले दिनों में बारिश का ये दौर जारी रहने वाला है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
बारिश और उमस का सिलसिला जारी
उत्तर प्रदेश में बारिश और उमस (Today weather) का सिलसिला फिलहान जारी है। इसके अलावा कहीं-कहीं बारिश होने की वजह से मौसम सुहाना हो रहा है तो कही उमस बढ़ने से जनता को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग (Mausam ka hal) के पुर्वानुमान के मुताबिक 21 तक एक बार फिर मानसून तेजी पकड़ सकता है। वहीं रविवार को अगस्त को करीब 20 से 20 जिलों में बादल छाए रहने मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर से एक्टिव होता नजर आ रहा है। मौसम विभाग (IMD Weather Update) ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ केंद्र ने आज यानी 17 अगस्त के लिए राज्य में बारिश का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। आज भी कई जगहों पर हल्की (Rain Alert) से मध्यम बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके लिए मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे खराब मौसम के दौरान सुरक्षित रहें।
आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम
आज यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, (Merut ka mausam) बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, हापुड़ और रामपुर के आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है। आज यानी रविवार को अगस्त को करीब 20 से 20 जिलों में बादल (weather forecast) छाए रहने की उम्मीद है। मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है। दिल्ली-एनसीआर में बादल धूप की आंख मिचौली जारी रहने वाली है।
22 अगस्त तक भारी बारिश के आसार
22 अगस्त तक भारी बारिश (Heavy rain alert) होने की उम्मीद लगाई जा रही है। हालांकि पूर्वी यूपी के वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, बलिया, मऊ, कुशीनगर और संत कबीर नगर जिलों में 21-22 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं कानपुर (Kanpur weather) फतेहपुर समेत पूर्वी जिलों में धूप छांव का खेल जारी रहने का पुर्वानुमान है।
गरजेंगे बादल और वज्रपात का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि मुजफ्फरनगर, (Muzaffarnagar Weather) सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, हाथरस, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं , ललितपुर, पीलीभीत, संभल और के आसपास के इलाकों में गरज-चमक (Today weather) के साथ बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने निम्नदाब क्षेत्र के दक्षिणी उड़ीसा एवं उत्तरी आंध्र प्रदेश तट से पार करने के साथ ही मानसून अपनी सामान्य स्थिति से थोड़ा दक्षिण (Aaj Ka Mausam) की ओर खिसकता नजर आ रहा है। इसकी वजह से आने वाले 3 से 4 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता सीमित रहने वाली है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश (Rain Alert) का प्रभाव कम हो रहा है। इसके अलावा कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है।
