UP Weather 27 July : यूपी में कल से शुरू होगा भारी बारिश का दौर, इस तारीख तक रहेगा जारी
HR Breaking News : (Weather Update) देश के कई राज्यों में मानसून अपना रुख दिखा रहा है। मानसूनी बरसात की वजह से कई इलाकों में बाढ़ आने के आसार बने हुए हैं। बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम की तो यहां भी मौसम ने पूरी तरह से करवट ले ली है। मौसम विभाग की तरफ से राजधानी लखनऊ (Lucknow Weather) समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बरसात की संभावना जताई गई है।
बीते कल भी लखनऊ में तेज बरसात हुई, जिसकी वजह से कई इलाकों में जल भराव की समस्या देखी गई है। आईएमडी की तरफ से आज भी पश्चिमी तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग (IMD Alert) की तरफ से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज ताबड़तोड़ बरसात होने के आसार जताई जा रहे हैं। जिनमें बांदा, चित्रकूट, आगरा प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, मुरादाबाद, रामपुर और बरेली तथा साथ ही पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाके शामिल है।
इसके अलावा बलिया, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर और प्रयागराज में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं।
इसी तरह बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा और हाथरस में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई गई हैं। साथ ही कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके नजदीकी इलाकों में बादल गरजने (Weather Update) व बिजली चमकने की संभावना जताई गई हैं।
आईएमडी (IMD Latest Updates) द्वारा जारी किए गए अपडेट की माने तो बीते कल यानी 25 जुलाई से प्रदेश में मानसूनी गतिविधियां बढ़ने से मेघगर्जन तथा वज्रपात के साथ प्रदेश के दक्षिणी व संलग्र दक्षिण-पूर्वी भाग में तेज से बहुत तेज बरसात होने की संभावना (Rain Alert) है। वहीं अगले कल यानि 27 जुलाई को प्रदेश में ताबड़तोड़ बारिश होने की संभावना नहीं है।
मौसम विभाग की तरफ से 28 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर तेज से भी तेज भारी बारिश (IMD Alert) होने की संभावना जताई गई है। IMD की तरफ से 29 जुलाई को यूपी में कहीं-कहीं पर तेज बरसात को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। इस तरह प्रदेश में 31 जुलाई तक कई इलाकों में बरसात का दौर बना रह सकता है।
