UP weather : यूपी वालों सावधान, 60 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट
UP Weather Update : यूपी में मानसूनी बारिश की शुरुआत हो गई है। बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट देखी जा रही है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि यूपी (UP weather news) के 60 जिलों में भारी बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है। आने वाले दिनों में भी बारिश का ये दौर जारी रहने वाला है। खबर में जानिये यूपी के मौसम के बारे में पूरी जानकारी।

HR Breaking News - (UP Weather Forecast)। उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। उत्तर प्रदेश में मानूसनी बारिश की शुरू हो गई है। 13 जुलाई यानी रविवार को यूपी (UP Ka Mausam) के कुछ जिलों में हल्की व कुछ में बहुत तेज बारिश दर्ज की गई है। इससे मौसम सुहावना बना हुआ है। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत है। मौसम विभाग ने ताजा अपडेट (IMD weather alert) जारी करते हुए बताया है कि आज प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है।
यूपी के इन 60 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट -
मंगलवार यानी 15 जुलाई से अगले तीन से चार दिनों तक तराई इलाकों में मूसलाधार बारिश (IMD rain alert) होने की संभावना है। इसके बाद 16 जुलाई को दक्षिणी और विंध्य क्षेत्र में बहुत भारी बरसात होने के आसार हैं। वहीं प्रदेश के दक्षिणी हिस्से, बुंदेलखंड और तराई के इलाकों में गरज चमक (UP weather update) के साथ हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही प्रदेश के 60 जिलों में मेघगर्जन और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
प्रदेश के इन इलाकों में हुई सबसे ज्यादा बारिश -
मौसम विभाग ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि 13 जुलाई को बुंदेलखंड के ललितपुर (Lalitpur ka mausam) में सबसे ज्यादा 163 MM बरसात रिकॉर्ड की गई है। वहीं, बाराबंकी में 140 MM, कानपुर में 117.2 MM, बांदा में 110 MM, औरैया में 103 MM और प्रतापगढ़ में 94 MM बारिश (Heavy rain forecast) हुई है। वहीं, वाराणसी, बरेली, सहारनपुर, पीलीभीत आदि इलाकों में जोरदार बारिश हुई है।
छिटपूट बारिश के आसार-
मौसम विभाग के मुताबिक, 15 जुलाई से अगले तीन-चार दिन तराई से शुरू हो कर दक्षिणी और विंध्य क्षेत्र में भारी मानसूनी बारिश (Monsoon in UP) की शुरुआत होने की ओर इशारा कर रही है। हालांकि इस अवधि के दौरान प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी बादलों की आवाजाही और छिटपुट बूंदाबांदी होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
गरज चमक के साथ वज्रपात की उम्मीद-
आज यूपी के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, (Praygraj ka mausam) वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, (Lucknow weather forecast) रायबरेली, अमेठी, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, सुल्तानपुर,
अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, (Agra weather update) फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ वज्रपात (Heavy rain alert) होने की उम्मीद लगाई जा रही है।