up ka mausam : यूपी के इन 15 जिलों में बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट
HR Breaking News : (today weather updates) मौसम का उतार-चढ़ाव बीतें कई दिनों से जारी है। फरवरी के महीनें में भी देश के कई इलाकों में गर्मी का सितम जारी है लेकिन कई जगहों पर बूंदाबांदी का दौर भी चला हुआ है। हाल ही में IMD ने अपने एक अपडेट के माध्यम से आने वाले दिनों के मौसम को लेकर जानकारी दी है। जिसमें उत्तर प्रदेश (UP weather latest update) के उन 15 जिलों के बारे में भी बताया है जहां बारिश का दौर शुरू होने वाला है। आइए खबर में जानते है यूपी के मौसम को लेकर जारी हुए इस अपडेट के बारे में विस्तार से।
मौसम के इस उलटफेर के बीच 17 फरवरी को फिर नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। जिसका असर यूपी में भी दिखाई देगा। इस नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश में फिर बादलों की आवाजाही दिखेगी। अंदाजा लगाया जा रहा है की 20 फरवरी को पश्चिमी यूपी के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। IMD द्वारा जारी की गई रिपेार्ट के मुताबिक यूपी के सभी जिले अगले 4 दिनों तक ग्रीन जोन (green zone in UP) में है। ऐसे में 15 फरवरी यानि आज से 19 फरवरी तक यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में सुबह या देर रात के समय कहीं-कहीं हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान है। वहीं, 20 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 15 जिलों में बारिश हो सकती है।
इन जिलों में बारिश का दौर शुरू होने की संभावना-
अनुमान है कि 20 फरवरी को यूपी के बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, बिजनौर, मेरठ,हापुड़, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत और शामली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है।
नहीं होगा कोई खास चेज-
बदल रहें मौसम को देख बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की फिलहाल यूपी के मौसम (weather of up)में उतार चढ़ाव का दौर बना रहेगा। हालांकि अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। उसके बाद धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।
बुलंदशहर रहा सबसे ज्यादा ठंडा-
यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र (weather department) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को यूपी में सबसे कम तापमान बुलंदशहर में रिकॉर्ड किया गया। यहां न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, सर्वाधिक तापमान झांसी में रिकॉर्ड किया गया। यहां अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस रहा। जो बीते 24 घंटे की अपेक्षा 2 डिग्री कम है। इसके अलावा वाराणसी, आगरा, लखनऊ में भी अधिकतम तापमान इसी के करीब दर्ज किया गया।
