UP Weather : यूपी में तेज आंधी के साथ होगी भारी बारिश, IMD ने की भविष्यवाणी
UP weather Update : यूपी के मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। जहां एक ओर पिछले कुछ दिनों से गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी, वहीं अब आने वाले दिनों में बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि आज और कल यूपी में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। यूपी के 15 शहरों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

HR Breaking News (IMD Rain Alert)। मानसून का प्रभाव अब पूरे यूपी में दिखना शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने आज और कल प्रदेश में भारी बारिश की उम्मीद लगाई जा रही है। यूपी के 15 शहरों के लिए बारिश को लेकर ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है। यूपी (UP Mausam) के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की भी उम्मीद लगाई जा रही है। खबर में जानिये यूपी के मौसम के बारे में पूरी डिटेल।
यूपी में सक्रिय होगा मौसम-
यूपी में पूरी तरह सक्रिय हो चुके मानसून के बीच मौसम विभाग (weather Update) ने वर्षा का दायरा बढ़ने का पूर्वानुमान जताया जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 136 मिमी वर्षा सोनभद्र के घोरावल में दर्ज किया गया है। इसके अलावा श्रावस्ती में 110 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
इन 15 शहरों में होगी झमाझम बरसात-
इस दौरान मौसम विभाग (UP Mausam Update) ने प्रदेश के 15 शहरों में रविवार से सोमवार के बीच बहुत भारी बारिश का ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है। इन शहरों में लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर को शामिल किया गया है।
बारिश को लेकर अलर्ट जारी-
कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और बिजली गिरने की उम्मीद लगाई जा रही है। मौस्म विभाग ने बुंदेलखंड से पश्चिमी यूपी के भी कई जिलों के लिए भी चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को कई जिलों में धूप रही, जहां बारिश की संभावना थी। मौसम के मिजाज में बदलाव रविवार से दिखने लगेगा।
यहां पर होगी भारी बरसात-
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
यहां बिजली गिरने की संभावना-
मौसम विभाग (Aaj Mausam Update) ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, कानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा समेत कई अन्य जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है।
लखनऊ में अगले पांच दिन होगी बारिश-
मानसून (Monsoon Update) के सक्रिय होते ही बारिश हुई हालांकि शनिवार को शहर में धूप-छांव का सिलसिला जारी रहा है। इसके अलावा कहीं पर बूंदाबांदी तक नहीं हुई। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले एक सप्ताह झमाझम बारिश का पुर्वानुमान लगाया जा रहा है।
भारी बारिश होने की उम्मीद-
मौसम विभाग (Rain Alert) के मुताबिक सोमवार, मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा रविवार को शहर के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने की उम्मीद लगाई जा रही है। इस अवधि के दौरान 40 किमी प्रतिघंटा या इससे तेज हवा भी चलने की उम्मीद लगाई जा रही है।
इतना रहा अधिकतम तापमान-
इसके अलावा शुक्रवार शाम से मध्य प्रदेश (MP Weather) के उत्तर और यूपी के दक्षिण में परिस्थितियां बारिश के लिए ज्यादा अनुकूल हो गईं थीं। इसके अलावा कम हवा के दबाव की वजह से क्षेत्र का कमजोर पड़ जाना था। अब फिर से नए सिरे से प्रभाव में आ रहा है। अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस रहा।