home page

UP Weather : यूपी के 40 जिलों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

UP Weather Forecast : यूपी में पिछले कुछ दिनों से गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी। वहीं अब आने वाले कुछ दिनों में यूपी के लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। यूपी (UP Ka Mausam) के 40 जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर मौसम विभाग ने संभावना जताई है। आइए जानते हैं यूपी के मौसम के बारे में पूरी जानकारी।

 | 
UP Weather : यूपी के 40 जिलों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

HR Breaking News - (Today Weather Update)। यूपी में जमकर मानसून की बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दोनों मौसम संभागों में सामान्य रहा है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा (IMD Rain Alert) होने की संभावना जताई जा रही है। बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट देखी जा रही है। आने वाले दिनों में भी झमाझम बारिश का दौर जारी होने वाला है। खबर में जानिये मौसम की पूरी जानकारी।

 

 


गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद-

गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ रही है। इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की (Rain alert) से मध्यम वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में अनुमानित बारिश 9.7 के सापेक्ष 4.9 मिमी तक दर्ज की गई है।

जोकि सामान्य (Aaj ka mausam) से 49 प्रतिशत कम रहा है। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.7 के सापेक्ष 2.3 मिमी तक दर्ज किया गया है। जोकि सामान्य से 71 प्रतिशत कम रहा है। मौसम विभाग के मुताबिकउत्तर प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश (Today weather) व कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है।


यूपी में भारी बारिश की संभावना-

यूपी के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। यूपी के बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, (Muradabad ka mausam) रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है।


मेघगर्जन का अलर्ट जारी-

यूपी के बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, (Mirzapur weather) चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, (Bulandsher ka mausam) अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों (UP Weather) में बिजली गिरने का संभावना जताई जा रही है।


लखनऊ के मौसम का हाल-

राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह के समय कभी धूप (UP Weather Forecast) व कभी छांव वाला मौसम रहा है। यहां की कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी देखी जा रही है। दोपहर के समय तेज धूप निकली हुई है। इसकी वजह से उमस भरी गर्मी में तेजी देखी जा रही है। वहीं कुछ देर बाद बादलों (Aaj Ka Mausam) की आवाजाही व 10 से 20 किलोमीटर प्रतिघण्टा की तेज हवा से मौसम सुहाना हो गया है। 


लखनऊ में छाये बादल-

रविवार को अधिकतम तापमान तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस (Weather Update) तक दर्ज किया गया है। जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा है। वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्यिस ज्यादा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार (Today weather news) को लखनऊ में बादल छाये रहेंगे। इसके अलावा कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान (Today weather) 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद लगाई जा रही है।


अलीगढ़ में मौसम का हाल-

उत्तर प्रदेश में 1 जून से 29 जून तक अनुमानित बारिश 134 मिली के सापेक्ष 144 मिमी तक दर्ज किया गया है। जोकि सामान्य से 8 प्रतिशत अधिक रहा है। इसके अलावा पिछले 24 घण्टों में अनुमानित बारिश (Heavy rain alert) 8.9 मिमी के सापेक्ष 3.8 मिमी दर्ज किया गया है। जोकि सामान्य से 57 प्रतिशत तक कम रहा है।


सोमवार को ऐसा रहेगा मौसम-

मौसम वैज्ञानिक ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। आने वाले 5 दिनो में मानसूनी (Monsoon in UP) बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। इस दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं देखा जा रहा है।


अलीगढ़ के मौसम का हाल-

अलीगढ़ में सोमवार तड़के से शुरू हुई झमाझम बारिश ने पूरे शहर को तर-बतर कर दिया है। सुबह करीब 3:00 बजे से शुरू हुई भारी बारिश दर्ज की गई है। इस मानसूनी बारिश (UP Monsoon Update) से जहां एक ओर लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है।

बारिश ने मचाया कहर - 

मौसम विभाग (Wether Update) ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि रविवार यानी 6 जुलाई को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा था, जिससे लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ा। लेकिन 7 जुलाई यानी सोमवार की सुबह बारिश के साथ हुई है। रात से ही लगातार बारिश हो रही है। इससे तापमान गिराकर 26 डिग्री सेल्सियस (Tempreature Update) तक आ गया है, जिससे मौसम कूल हो गया है। तापमान में आई 12 डिग्री गिरावट से लोगों को बड़ी राहत मिली है। 


 शहर में इतनी तेज बारिश हुई है कि सड़कों पर भी पानी जमा हो गया है। कई इलाकों में जल निकासी व्यवस्था सही नहीं होने के कारण घरों में भी पानी घुस गया। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

News Hub