UP Weather : 18, 19 और 20 जून को यूपी में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

HR Breaking News-(UP Weather Update)। यूपी के 40 जिलों में आंधी और बारिश की उम्मीद लगाई जा रही है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट को लेकर अलर्ट जारी किया है। बादलों की आवाजाही के बीच बारिश और बूंदाबांदी का सिलसिला फिलहाल जारी रहेगा। बारिश (rain in UP) होने की वजह से तापमान में भी गिरावट देखी जा सकती है। बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही हैं। खबर में जानिये मौसम के बारे में पूरी जानकारी।
कानपुर और गोरखपुर में येलो अलर्ट जारी-
यूपी में मंगलवार को लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर (Gorakhpur ka mausam) समेत प्रदेश के 40 जिलों में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।
फिलहाल प्रदेश पांच विक्षोभों व परिसंचरण से घिर गया है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर (Aaj ka mausam) से लगातार नमी देखी जा रही है। इस वजह से गरज-चमक और बारिश की गतिविधियां भी बननी शुरू हो गई है। प्रदेश के कई ऐसे क्षेत्र जहां तापमान अधिक रहे हैं वहां बारिश या तो हो नहीं रही है या नाममात्र हो रही है।
बादलों की लगी रहेगी आवाजाही-
मानसून भी यूपी के करीब आ पहुंचा है। मौसम विभाग ने अलर्ट (IMD weather alert) जारी करते हुए बताया कि 23 जून तक लखनऊ में मानसून के सक्रिय होने की भी संभावना जताई जा रही है। दूसरी ओर पश्चिमी विक्षोभ के साथ एक चक्रवाती परिस्थिति बनती नजर आ रही है।
इसकी वजह से पुर्वी हवाओं (Today weather update) को ताकत मिल रही है। यह स्थिति अगले 48 घंटे जारी रहेगी। इस वजह से मौसम विभाग का मानना है कि बादलों की आवाजाही के बीच बारिश और बूंदाबांदी (aaj ka mausam) का सिलसिला फिलहाल जारी रहने वाला है। विशेषतौर पर 18, 19 और 20 जून को अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
बूंदाबांदी की जताई संभावना-
प्रदेश के कई शहरों में सोमवार को सुबह बारिश (Rain alert) और बूंदाबांदी होने की संभावना जताते दिख जाते हैं। लखनऊ के दुबग्गा, पारा, आईआईएम रोड, कुर्सी रोड समेत कुछ इलाकों में कुछ देर तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसके बाद बादलों की आवाजाही (Today weather update) के बीच निकली धूप ने उमस का अहसास करा दिया है।
आंशिक रूप से छाएंगे बादल-
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को दिन में आंशिक रूप से बादल (mausam ka hal) छाए रहने वाले हैं। शाम के बाद रात तक मौसम फिर से बदलने वाला है। इस अवधि के दौरान घने बादल छाए रहने वाले हैं। हवा की गति भी तेज होने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही गरज चमक (rain alert) के साथ हल्की से सामान्य वर्षा हो सकती है।
अत्यधिक बारिश की जताई संभावना-
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक, मानसून पूर्व कहीं अत्यधिक बारिश हो रही है तो कहीं नहीं हो रही है। बरेली में 147 मिमी बारिश एक ही बार में हो गई। इसकी वजह से कानपुर (Kanpur Ka Mausam) लंबे समय से प्री मानसून के लिए तरस रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक 21 तक यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि 19 जून को अधिक संभावना जताई है।