home page

up ka mausam : यूपी में 26 फरवरी तक कैसा रहेगा मौसम, जानिये मौसम विभाग की भविष्यवाणी

weather today update : यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम करवट लेने वाला है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कई जगहों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। ऐसे में हाल ही में मौसम विभाग ने आने वाले मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। आईये जानते हैं प्रदेश (up ka mausam) में 26 फरवरी तक मौसम कैसा रहेगा। 

 | 
up ka mausam : यूपी में 26 फरवरी तक कैसा रहेगा मौसम, जानिये मौसम विभाग की भविष्यवाणी

HR Breaking News - (UP Weather Alert)। पिछले कई दिनों से पहाड़ी इलाकों में मौसम बदला हुआ है। बारिश और बर्फबारी होने के कारण अब मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। वहीं, वेस्ट यूपी (West UP Weather) की ओर से तेजी से बढ़ रहा वेस्टर्न डिस्टर्बन्स अब कमजोर पड़ गया है। लेकिन फिर भी यूपी के इलाकों में इसका प्रभाव देखने को मिला है। प्रदेश में गुरुवार सुबह हल्की बारिश के साथ कई इलाकों में ओलावृष्टि हुई है। मेरठ-बागपत (Meerut-Baghpat weather) समेत कई जिलों में भी गुरुवार देर रात तेज बारिश के साथ ओले गिरे हैं। 

इसी बीच, मौसम विभाग ने लेटेस्ट अपडेट जारी करते हुए बताया है कि अगले 5 दिनों में मौसम साफ बना रहेगा। हालांकि, 24 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होने से उत्तर, पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। उसके बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग की मानें तो 21 से 26 फरवरी के बीच प्रदेश में मौसम साफ बना रहने की पूरी संभावना है। 

बारिश के साथ ओलावृष्टि का कहर - 

गुरुवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था आसमान में काले बादल और तेज हवाएं यह बयां कर रही थी की बारिश होगी। मौसम विभाग ने मौसम बिगड़ने को लेकर पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया था। गुरुवार रात करीब नौ बजे मौसम खराब हुआ। यूपी (up latest mausam) के मेरठ- बागपत में  दिन भर चल रही शीतलह के साथ बारिश और गिरने शुरू हो गए। बागपत के छपरौली कस्बे समेत कई गांवों में लगभग 15 मिनट तक ओलावृष्टि हुई है। इससे छपरौली कस्बे की सड़कों पर ओलावृष्टि से बर्फ से सफेद चादर जम गई। वहां का नजारा देख शिमला जैसा माहौल बन गया।


 पश्चिमी यूपी (Western UP Weather) में कई स्थानों पर ओलावृष्टि और बरसात होने से अचानक तापमान में गिरावट आई है। और आज 21 फरवरी को सुबह के समय कड़ाके की ठंड का एहसास हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक ओलावृष्टि और बारिश से ठंड का असर कई दिनों तक बना रहेगा। 

कैसा रहेगा आज का मौसम - 

आज दिन में धूप खिलने से मौसम (aaj ka mausam) में ठंड का असर कम हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कोहरा छाया रह सकता है। अगले कई दिनों तक प्रदेश में कोहरा छाने की संभावना है। वहीं, अन्य जिलों में भी छिछला कोहरा छाया रहेगा। इसके साथ ही अगले एक हफ्ते के दौरान प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है। मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को यूपी (Up today weather) में मौसम साफ रहेगा। इस दौरान देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर हल्का कोहरा छा सकता है। 

यहां 24 फरवरी तक होगी बारिश - 

मौसम विभाग (IMD latest weather Update) के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से  अगले 2 दिन तक पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी और इसके साथ ही बूंदाबांदी भी हो सकती है। गाजियाबाद,  नोएडा (noida weather), बुलंदशहर, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद और बिजनौर में बरसात की संभावना है। इसके साथ ही लखनऊ, प्रयागराज, झांसी,कानपुर,  जौनपुर, गोरखपुर, वाराणसी और बरेली में सूरज लुकाछिपी करेगा। 


हालांकि, दिन में धूप निकलने से तापमान में वृद्धि हुई है और ठंड का प्रभाव बहुत कम हुआ। IMD का पूर्वानुमान है कि यूपी में शुक्रवार को कहीं-कहीं सुबह या देर रात के समय हल्का कोहरा छाया रह सकता है। अनुमान है की 22, 23 और 24 फरवरी को भी मौसम ऐसा ही रह सकता है। इस दौरान कहीं-कहीं तेज धूप की किरणें लोगों को परेशान कर सकती हैं। बता दें कि पिछले 24 घंटों में यूपी  (UP weather Update) के कई जिलों में हल्की व मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान बिजली की कड़कड़ाहट की आवाजें भी सुनाई दी हैं। 

26 फरवरी तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज - 

मौसम विभाग (IMD Weather) की मानें तो 22, 23 और 24 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने की आशंका है। इसके साथ ही इस दौरान कहीं-कहीं पर हल्का कोहरा छाने का अनुमान है। 25 और 26 फरवरी को मौसम साफ बना रहेगा। लेकिन हल्का कोहरा छाने की संभावना है। इस तरह मौसम के हालत को देखते हुए यूपी (UP ka Mausam) में इस हफ्ते कहीं भी बरसात होने की संभावना नहीं है। इसके अलावा, न ही कहीं भीषण ठंड को लेकर कोई अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, प्रदेश में कहीं कहीं पर छिछला कोहरा छाया रहेगा।